भोपाल। आज मध्यप्रदेश के मुखिया कमलनाथ इंदौर में करेंगे 'घर पहुंच' नागरिक सेवा की शुरूआत. मुख्यमंत्री बतौर प्रयोग इंदौर शहर से 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत इसकी शुरूआत करने जा रहे हैं.
एमपी आज दिनभर क्या कुछ रहेगा खास ⦁ खरगोन में आज चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ दिव्यांगों के परिचय सम्मेलन और पीएम आवास योजना के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होंगी, वे यहां कई योजनाओं का भूमिपूजन भी करेंगी.
⦁ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और सीएम शिवराज सिंह चौहान आज मुरैना पहुंचेगे, दोनों नेता जौरा में झलकारी बाई जयंती और कैलारस में किसान सभा को करेंगे संबोधित.
⦁ सीधी में आज एनएसयूआई तिरंगा यात्रा निकालेगी, इस दौरान सैकड़ों लोग इस रैली में शामिल होंगे.
⦁ छिंदवाड़ा में राजगढ़ की घटना के विरोध में बीजेपी आंदोलन करने जा रही है, इस दौरान विधायक कमल पटेल कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहेंगे.
⦁ टीकमगढ़ जिले में आज बेटियां कलेक्टर के काम करने प्रक्रिया को जानेंगी, लड़कियों को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विजिट भी कराई जाएगी.
⦁ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के सभी जिलों के मतदान केंद्रों पर आज मनाया जाएगा 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस. इस दौरान होंगे जिला स्तरीय कार्यक्रम देश में मतदान की भूमिका पर भी की जाएगी चर्चा.
मध्यप्रदेश में आज का मौसम
- राजधानी भोपाल में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेलिसियस वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेलिसियस रहने की संभावना है.
- इंदौर में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेलिसियस वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेलिसियस रहने की संभावना है.
- ग्वालियर में आज का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेलिसियस वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेलिसियस रहने की संभावना है.
- वहीं जबलपुर में आज का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेलिसियस वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेलिसियस तक पहुंच सकता है.
मध्यप्रदेश में आज पेट्रोल-डीजल के दाम
- भोपाल में पेट्रोल का दाम 83 रुपए 01 पैसा तो डीजल का दाम 71 रुपए 95 पैसे है.
- इंदौर में पेट्रोल का दाम 82 रुपए 75 पैसे वहीं डीजल का दाम 74 रुपए 05 पैसे है.
- ग्वालियर में पेट्रोल का दाम 83 रुपए 06 पैसे और डीजल का दाम 74 रुपए 33 पैसे है.
- जबलपुर में पेट्रोल 84 रुपये 19 पैसे, डीजल 75 रुपये 39 पैसे प्रति लीटर मिलेगा.
आज सोने-चांदी के दाम
- सोना का आज का भाव 40 हजार 500 रुपए प्रति दस ग्राम है.
- चांदी का आज का भाव 46 हजार 950 रुपए प्रति किलो रहेगा.