मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP आज: एमपी के सीएम और मंत्रियों का आज क्या है कार्यक्रम, प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास - सचिन यादव

मध्य प्रदेश में आज दिनभर क्या हलचल रहेगी. प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास. एमपी की हर छोटी-बड़ी खबर पर रहेगी हमारी नजर. देखिए एमपी आज ईटीवी भारत मध्य प्रदेश पर.

एमपी AAJ
MP आज

By

Published : Jan 23, 2020, 8:50 AM IST

Updated : Jan 23, 2020, 9:15 AM IST

बड़वानी।प्रदेश के गृह मंत्री एवं राजपुर विधानसभा के विधायक बाला बच्चन बड़वानी के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. गृहमंत्री सुबह 11:30 बजे टांडा में आयोजित तुलादान कार्यक्रम में और दोपहर 12:30 बजे राजपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के बोनस वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे. गृहमंत्री शिवा बाबा में आयोजित तुलादान और मन्नत कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.

एमपी में आज की तमाम हलचल, जानिए प्रदेश में आज क्या रहेगा खास

जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा सुबह 10:00 बजे मंदसौर से नीमच के लिए रवाना होंगे, वह 12:00 बजे नीमच पहुंचकर प्रशासनिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे.वहीं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल सीधी में रहेंगे. सुबह 11:00 बजे देवसर में विकासखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

  • कृषि मंत्री सचिन यादव खरगोन में रहेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ग्वालियर में रहेंगे, वहीं आबकारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर निवाड़ी में रहेंगे
  • जीवाजी विश्वविद्यालय के मैदान में सिंधिया प्रीमियर लीग के मैच शुरू, शहर भर के वार्ड स्तर की 253 टीमें ले रही हैं हिस्सा, लीग का 3 फरवरी को होगा समापन. पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रहेंगे मौजूद.
  • मांझी अंतर्राष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी किसान सैनिक और अखिल भारतीय माता दंतेवाडिऩ समाज समिति आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123 वीं जयंती पर निकालेगी विशाल रैली, 21 सूत्रीय मांगों के साथ बैतूल कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन.
  • सीधी में अनेक समस्याओं को लेकर आज शिवसेना करेगी कलेक्ट्रेट का घेराव, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुस्तैद, शांति बनाए रखने के लिए कलेक्ट्रेट पर बढ़ाई गई सुरक्षा.

अब बात मौसम की

  • राजधानी भोपाल में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेलिसियस वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेलिसियस रहने की संभावना है.
  • इंदौर में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेलिसियस वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेलिसियस रहने की संभावना है.
  • ग्वालियर में आज का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेलिसियस वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेलिसियस रहने की संभावना है.
  • वहीं जबलपुर में आज का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेलिसियस वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेलिसियस रहने की संभावना है.

पेट्रोल-डीजल के दामों की बात की जाए तो आज

  • भोपाल में पेट्रोल का दाम 83 रूपए 1 पैसा तो डीजल का दाम 71 रूपए 95 पैसे है.
  • इंदौर में पेट्रोल का दाम 83 रुपए 16 पैसे वहीं डीजल का दाम 74 रुपए 52 पैसे है.
  • ग्वालियर में पेट्रोल का दाम 83 रुपए 22 पैसे वहीं डीजल का दाम 72 रुपए 14 पैसे है.
  • जबलपुर में पेट्रोल 83 रुपये 06 पैसे वहीं डीजल 72 रुपये 10 पैसे प्रति लीटर मिलेगा.

अब सोने-चांदी के दाम

  • सोना का आज का भाव 41 हजार 290 रुपए प्रति दस ग्राम है.
  • चांदी का आज का भाव 47 हजार एक सौ रुपए प्रति किलो रहेगा.
Last Updated : Jan 23, 2020, 9:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details