भोपाल।सीएम कमलनाथ दावोस में आयोजित वर्ल्ड बिजनेस फोरम की बैठक में हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री कई उद्योग समूहों के मालिकों से अलग-अलग बैठक करेंगे. वह उद्योगपतियों को मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे.
- खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज इंदौर संभाग के खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे, बैठक में वह विभाग के कामों का जायजा लेंगे.
- महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी आज इंदौर से मांडू के लिए रवाना होंगी, 21 जनवरी को वह मांडू से धामनोद होते हुए महेश्वर पहुंचेंगी. 21 की शाम को इंदौर आकर रात्रि विश्राम के बाद 22 जनवरी को वह इंदौर से ग्वालियर जाएंगी.
- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आज निर्मोही अखाड़े से जुड़े प्रमुख साधु-संतों की एक महत्वपूर्ण बैठक सिद्ध पीठ श्रीगंगादासजी की शाला में होगी, बैठक में मंदिर निर्माण के लिए बनने वाले ट्रस्ट में निर्मोही अखाड़े की भूमिका और प्रतिनिधित्व तय करने पर चर्चा होगी. बैठक की अध्यक्षता शाला के महंत पूरन बैराठी पीठाधीश्वर महंत श्री रामसेवकदास जी महाराज करेंगे.
- कृषि मंत्री सचिन यादव आज जबलपुर सर्किट हाउस पहुंचेंगे. यहां वह स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे, जिसके बाद वह कृषि उद्यानिकी विभाग के संभाग अधिकारियों के साथ जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में बैठक करेंगे.
- छिंदवाड़ा में KKF अंतरराज्यीय क्रिकेट कप का आज फाइनल होगा, जिसमें मुम्बई और कोलकाता की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच नाइट में खेला जाएगा
अब बात मौसम की
- राजधानी भोपाल में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
- इंदौर में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
- ग्वालियर में आज का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस वहीं अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
- वहीं जबलपुर में आज का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.