मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिन भर इन खबरों पर रहेगी नजर

21 अगस्त की सभी बड़ी खबरों पर एक नजर, आपको यहां देश-प्रदेश की सभी बड़ी खबरें मिलेंगी.

News today
न्यूज टुडे

By

Published : Aug 21, 2020, 6:06 AM IST

आज मनाई जाएगी हरतालिका तीज

आज हरतालिका तीज मनाई जाएगी. ये व्रत सुहागिन महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. ऐसी मान्यता है कि, भगवान शिव को पाने के लिए माता पार्वती ने इस व्रत को किया था. कुंवारी कन्याएं भी अच्छा पति पाने के लिए यह व्रत रखती हैं.

हरतालिका तीज

पूर्व विधायकों के लिए आवासों का आवंटन

पूर्व विधायकों के लिए आज 117 आवासों का लॉटरी के जरिए आवंटन होगा. रचना नगर में बन रहे हैं आवास, पांच विधायकों की समिति को सौंपी गई है जिम्मेदारी.

पूर्व विधायकों के लिए आवासों का आवंटन

ग्वालियर-चंबल के दौरे पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आज से ग्वालियर-चंबल के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. आज वे डबरा पहुंचेंगे. जिसके बाद वे दतिया और निवाड़ी के स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की 14वीं पुण्यतिथि आज

मशहूर शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की आज 14वीं पुण्यतिथि है. उन्होंने क्लासिकल मौसिकी में शहनाई को सम्मानजनक स्थान दिलाया. बिस्मिल्लाह खां को साल 2001 मे भारत के सर्वोच्‍च सम्‍मान 'भारतरत्न' से नवाजा गया. दूरदर्शन और आकाशवाणी की सिग्नेचर ट्यून में भी बिस्मिल्लाह खां की शहनाई की आवाज है. 21 अगस्‍त 2006 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था.

उस्ताद बिस्मिल्लाह खां

राजस्थान के विधानसभा सत्र का दूसरा दिन आज

राजस्थान के विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है. इस बैठक में कोरोना को लेकर चर्चा होगी. कार्य सलाहकार समिति की बैठक के बाद इसके संकेत मिले हैं. सदन में लंबित पड़े कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए जा सकते हैं.

राजस्थान विधानसभा सत्र की दूसरी बैठक आज

हत्या के मामले में बिहार के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह पर फैसला आज

बिहार के पूर्व सांसद और सजायाफ्ता प्रभुनाथ सिंह और उनके भाई दीनानाथ सिंह एवं रितेश सिंह की अपील याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट शुक्रवार को फैसला सुनाएगा. जस्टिस अमिताब गुप्ता और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत में सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाया जाएगा.

पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह

डीयू वेतन मसले पर सड़क पर उतरेंगे शिक्षक

डीयू के 12 कालेजों में शिक्षकों और कर्मचारियों को पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिला है, अपनी मांगों को लेकर आज शिक्षक सड़कों पर उतरेंगे.

डीयू वेतन मसले पर सड़क पर उतरेंगे शिक्षक

कप्तान कोहली अपनी टीम RCB के साथ आज पहुंचेंगे दुबई

IPL 2020 के लिए कप्तान विराट कोहली आज अपनी टीम RCB के साथ दुबई पहुंचेंगे. किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें पहले से दुबई पहुंच चुकी हैं.

कप्तान कोहली अपनी टीम RCB के साथ आज पहुंचेंगे दुबई

ABOUT THE AUTHOR

...view details