मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिन भर इन खबरों पर रहेगी नजर - मध्यप्रदेश न्यूज अपडेट्स

17 अगस्त की सभी बड़ी खबरों पर एक नजर, आपको यहां देश-प्रदेश की सभी बड़ी खबरें मिलेगी.

today-big-news-of-madhya-pradesh
न्यूज टुडे

By

Published : Aug 17, 2020, 7:04 AM IST

प्रदेश के पांच जिलों में अगले 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी, हो सकती है गरज-चमक के साथ ज्यादा बारिश

प्रदेश में पिछले 24 घंटों में मानसून की सक्रियता के कारण शहडोल, रीवा, सागर, जबलपुर, इंदौर, होशंगाबाद सहित प्रदेश के लगभग सभी जिलों में अच्छी खासी बारिश दर्ज की गई है. ऐसे में मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों में अगले 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर शामिल हैं, जहां गरज-चमक के साथ ज्यादा बारिश और बिजली चमकने-गिरने की आशंका जताई जा रही है.

मौसम विभाग कार्यालय

पूर्व क्रिकेटर व यूपी के मंत्री चेतन चौहान आज होगा अंतिम संस्कार

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान का रविवार को 73 साल की उम्र में निधन हो गया. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री चेतन चौहान की हालत कुछ समय से काफी गंभीर चल रही थी, वो पिछले महीने 12 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. डॉक्टरों के अनुसार उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. वो गुरूग्राम के एक निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे. उनका अंतिम संस्कार आज किया जाएगा.

चेतन चौहान का अंतिम संस्कार आज

संसद के मानसून सत्र के लिए तैयारियां शुरू, सदस्यों के बैठने के लिए दोनों चैंबरों और दीर्घाओं का इस्तेमाल होगा

संसद के मानसून सत्र के लिए तैयारियां की जा रही हैं. कोविड-19 के मद्देनजर पहली बार कई तरह की कवायदों के साथ तैयारियां की जा रही हैं. संक्रमण से बचाव के लिए लोकसभा और राज्यसभा में बैठने की व्यवस्था में भी बदलाव किया जा रहा है. उचित दूरी का पालन करते हुए सदस्यों के बैठने के लिए दोनों चैबरों और दीर्घाओं का इस्तेमाल होगा.

संसद भवन

धान खरीदी के लिए 17 अगस्त से किसानों का पंजीयन शुरू होगा

छत्तीसगढ़ में इस साल धान खरीदी के लिए 17 अगस्त से पंजीयन शुरू होगा. किसानों को पिछले साल बेचे गए धान की अंतर की राशि की दूसरी किश्त 20 अगस्त को दी जाएगी. वनमंत्री मो. अकबर और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी.

धान खरीदी आज से

राजस्थान का मामला सुलझाने के लिए उच्चस्तरीय कमेटी का गठन, सचिन पायलट गुट की शिकायतों का समाधान निकालेगी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान का मामला सुलझाने के लिए पूर्व में की गई घोषणा के मुताबिक तीन नेताओं की उच्चस्तरीय कमेटी का गठन भी कर दिया है. इस कमेटी में कांग्रेस के बड़े नेता अहमद पटेल, कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और राज्य के नए प्रभारी अजय माकन सदस्य बनाए गए हैं. इस कमिटी के सामने सचिन पायलट गुट की शिकायतों का समाधान निकालेगी.

शिकायतों का समाधान निकालेगी टीम

नेपाल- भारत के बीच राजनयिक बातचीत के रास्ते भी खुल सकते हैं

नेपाल- भारत के बीच सीमा विवाद के बाद अब संबंधों में सुधार नजर आ रहे हैं. आज काठमांडू में होने वाली बैठक नेपाल में भारत द्वारा चलाए जा रहे विकास प्रोजेक्ट पर आधारित होगी, माना जा रहा है कि इस बैठक के साथ ही दोनों देशों में बातचीत के रास्ते भी खुल सकते हैं.

भारत नेपाल संबंध में सुधार

ABOUT THE AUTHOR

...view details