मरीज की मौत पर बवाल: परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, डॉक्टरों पर लगे लापरवाही के आरोप
संजय गांधी अस्पताल ((Sanjay gandhi hospital) में उस वक्त हंगामा मच गया जब, एक वृद्ध की उचित इलाज न मिलने से मौत (Death) हो गई. परिजनों का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात नर्स मोबाइल चलाने में व्यस्त थी, अस्पताल मात्र जूनियर डॉक्टरों के भरोसे पर चल रहा है, यही कारण है कि लोगों को उचित इलाज नहीं मिल पाता. हालांकि, मौके पर पहुंचे अपर कलेक्टर ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष चुनाव की कोई संभावना नहीं : विजयवर्गीय
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष चुनाव की संभावना 'एक फीसदी भी नहीं' है. इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने भवानीपुर उपचुनाव को स्थगित करने की मांग की थी.
जोधा-अकबर पर बीजेपी विधायक ने दिया था बयान, हिस्टोरियन का मत आमेर के इतिहास में नहीं था ऐसा कोई कैरेक्टर
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने जोधा अकबर की लव स्टोरी को लेकर कहा था कि उनका कोई प्रेम विवाह नहीं था बल्कि सत्ता बचाने के लालच में बेटी को दांव पर लगाने का मामला था. शर्मा के बयान पर बवाल मच गया और राजपूत समाज ने अपनी नाराजगी जताई. शर्मा के बयान पर ईटीवी भारत ने इतिहासविदों से इस बात की सच्चाई जानने की कोशिश की.
पब्लिक साइकिल शेयरिंग योजना बंद, क्योंकि साइकिल स्टैंड उठा ले गए चोर
जबलपुर स्मार्ट सिटी को सुपर स्मार्ट बनने के दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए हिरो कंपनी ने साइकिल शेयरिंग योजना शुरू की थी. इस सुविधा ने एक साल के भीतर ही दम तोड़ दिया. दरअसल, कुछ असामाजिक तत्त्वों के कारण कंपनी को करोड़ों रुपए का घाटा उठाना पड़ा. जिसके बाद कंपनी ने इस योजना को बंद कर दिया.
कैसे करेंगे कोरोना की तीसरी लहर का सामना, कोविड अस्पताल का बिजली बिल नहीं भर पा रहा प्रशासन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने बीना रिफाइनरी (Bina Refinery) क्षेत्र में 200 बेड के अस्थाई कोविड अस्पताल (Covid Hospital) का शुभारंभ किया था. इस अस्पताल का आलम अब ये है कि मात्र 3 माह में ही बिजली का बिल 4 लाख 47 हजार 858 रुपए पहुंच गया है, जिसकी अभी तक भरपाई नहीं की गई है.