उपचुनाव से पहले चुनावी मोड में शिवराज सरकार, बुलाई कैबिनेट की अहम बैठक
शिवराज कैबिनेट (shivraj cabinet) की बैठक मंगलवार, 28 सिंतबर को देर शाम मंत्रालय में होगी. इसमें आंगनबाड़ियों में बच्चों का पोषण आहार तैयार करने वाले प्लांट एमपी एग्रो से वापस लेकर महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपने के प्रस्ताव मंजूरी समेत कई अहम प्रस्तावों पर भी चर्चा हो सकती है.
नदी में फेंकी जाने वाली पूजा सामग्री से बनेगा नेचुरल गुलाल, फिर से अविरल हो सकेगी गंगा
कोरोना काल (corona period) में नदी की पवित्र और साफ जलधारा को देख लोग आश्चर्यचकित रह गये, हालांकि लोगों को इस साफ जल धारा के पीछे का कारण भी बखूबी पता है, उन्हें पता है कि अगर नदी में कोई बाहरी सामग्री और कूड़ा करकट न डाला जाए तो नदी हमेशा के लिए साफ हो जाएंगी. लेकिन लोगों की इस आदत से उनका पीछा छुड़ाने के लिए 'बायो डिजाइन एंड इनोवेशन सेंटर' ने एक सराहनिया कार्य किया है. जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट....
कोक और पेप्सी में पेस्टिसाइड की याचिका पर 17 साल बाद सुनवाई, हाईकोर्ट ने कंपनी को दिया एक और मौका
पेप्सी और कोका कोला में घातक कीटनाशक के मामले को लेकर सोमवार को फिर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में 17 साल बाद सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद इसकी अगली तारीख चार हफ्ते बाद की दी है.
By-Election Gifts: खंडवा-खरगोन बनेगा बिजली का हब : शिवराज सिंह चौहान
खंडवा संसदीय क्षेत्र में आगामी उप-चुनाव को देखते हुए शिवराज सरकार ने जनता को रिझाने के लिए घोषणाओं की झड़ी लगा दी है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा-खरगोन को बिजली का हब बनाने का ऐलान कर दिया है.
Gold Rate: फिर बढ़े सोने चांदी के दाम, जानें आज का भाव
इस माह सोने-चांदी की कीमतों में काफी बदलाव हुआ है. मंगलवार को सोने की कीमतों में पूरे 160 रुपये का इजाफा हुआ. इस तरह राजधानी भोपाल में 24 कैरेट सोने के दाम 46,760 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए हैं.
आसमान से गिरती 'मौत': आकाशीय बिजली गिरने से 6 की मौत, 4 घायल
सोमवार को देवास (Dewas) जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से 6 लोगों की मौत (Six People Died) हो गई. मृतकों में एक पुरुष, तीन महिलाएं और दो युवतियां शामिल हैं, जबकि चार लोग घायल भी हुए हैं.
MP में आदिवासी छात्रों की 75 करोड़ की छात्रवृत्ति अटकी, शिवराज सरकार ने फेरी निगाहें
एक तरफ शिवराज सरकार (Shivraj govt) आदिवासी (Tribal) प्रेम जताने में पीछे नहीं है,लेकिन उनके लिए चिंतित सरकार की बेरुखी का नतीजा है कि पौने चार लाख आदिवासी छात्रों के 75 करोड़ की छात्रवृत्ति अटक गई है.
कोरोना के बाद डेंगू का कोहराम, ग्वालियर में 200 के पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा
कोरोना के बाद अब ग्वालियर जिले में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 200 के पार हो चुका है. पिछले 24 घंटे में 37 मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है, जिसमें से 18 मरीज ग्वालियर जिले से सामने आए हैं. ग्वालियर जिले के 12 से ज्यादा ऐसे वार्ड हैं जहां डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इन क्षेत्रों में नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम लार्वा को नष्ट करने का काम कर रही है.
फिर लौटेंगे कमलनाथ! उपचुनाव के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने कसी कमर, मैदान में शिवराज, PCC चीफ अब भी बाहर
प्रदेश की तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की कमान बीजेपी की तरफ से खुद सीएम शिवराज सिंह संभाल रहे हैं, जबकि कांग्रेस के सेनापति कमलनाथ अभी 'हनीमून' पर हैं, फिर भी कांग्रेस दमोह जैसा प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद कर रही है.
भोपाल पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम, MP सरकार करेगी सभी खिलाड़ियों को सम्मानित
भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women hockey team) भोपाल पहुंच चुकी है, मंगलवार को भारतीय महिला हॉकी टीम की सभी सदस्यों का सम्मान किया जाएगा. टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को 31-31 लाख रुपए देने का ऐलान किया था.