भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए पंजीयन शुल्क में राहत दी है. लोक निर्माण विभाग ने पहली बार ठेकेदारी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने पर महिला ठेकेदारों को पंजीयन शुल्क में छूट देने का फैसला किया है. इसका लाभ मध्य प्रदेश की मूल निवासी महिला ठेकेदार को ही मिलेगा.
महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा
लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि राज्य सरकार के इस निर्णय से सिविल इंजीनियर की डिग्री, डिप्लोमा करने वाली महिलाओं को सरकारी कांट्रेक्टर के रूप में काम करने में आसानी होगी. राज्य सरकार द्वारा आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के क्रम में रोजगार संसाधनों को तैयार करने का लक्ष्य रखा है, यह कदम उसी दिशा में उठाया गया है.