भोपाल। जब भी इंसान को गर्मी लगती है, तो वह पंखा, कूलर और एसी के सहारे गर्मी से राहत पाने की कोशिश करता है. ठीक वैसे ही भोपाल के एक भक्त अश्विनी कुमार तिवारी ने मंदिर में मां दुर्गा को भीषण से राहत देने के लिए AC भेंट किया है, ताकि मां को गर्मी में शीतलता दी जा सके.
मंदिर में मां दुर्गा को भक्त ने किया AC भेंट, भगवान को गर्मी से बचाने की कवायद - 44 डिग्री तापमान
एक भक्त ने मां दुर्गा को गर्मी से बचाने के लिए एसी भेंट किया है, ताकि उन्हें भोपाल के 44 से 45 डिग्री के तापमान में ठंडक मिल सके.
मंदिर के पुजारी चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि जब भगवान की प्रतिमा लगाई जाती है, तो प्रतिमा होती है, लेकिन मंत्रों के उच्चारण के माध्यम से जब मूर्ति में प्राणप्रतिष्ठा की जाती है, तो भगवान में प्राण आ जाते हैं.
उन्होंने बताया कि जब गर्मी सब को लग रही है, तो प्रतिमा को क्यों नहीं लगेगी. मां सबकी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. नौपता में गर्मी का तापमान 44 डिग्री के ऊपर जा चुका है. इतनी गर्मी में लू के थपेड़े पड़ रहे हैं कि आदमी बाहर निकलने के लिए राजी ही नहीं हैं. ऐसे में एक भक्त ने मां भगवती को एसी भेंट किया है. यह सोचकर कि जब मां शीतलता में रहेंगी, तो यह संसार भी शीतलता में रहेगा.