मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का समय बढ़ा, लोग परेशान - टीकाकरण के नियम

सरकार ने कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरे डोज लगाने की अवधि 45 दिनों से बढ़ाकर सीधे 82 दिनों कर दिया है, जिसके कारण सोमवार को भोपाल के टीकाकरण केंद्रों में सुबह तो कुछ लोग पहुंचे, लेकिन टीकाकरण केंद्रों में लगे नोटिस बोर्ड को देखकर लोग निराश ही वापस लौटे हैं और उसके बाद से यहां सन्नाटा छा गया है.

Covshield vaccine
कोविशील्ड वैक्सीन

By

Published : May 17, 2021, 5:47 PM IST

भोपाल।राजधानी में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगने वाली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज की तारीख आगे बढ़ने के बाद यहां के वैक्सीनेशन सेंटरों में सन्नाटा छा गया है. सरकार ने कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरे डोज लगाने की अवधि 45 दिनों से बढ़ाकर सीधे 82 दिनों कर दिया है, जिसके कारण सोमवार को भोपाल के टीकाकरण केंद्रों में सुबह तो कुछ लोग पहुंचे, लेकिन टीकाकरण केंद्रों में लगे नोटिस बोर्ड को देखकर लोग निराश ही वापस लौटे हैं और उसके बाद से यहां सन्नाटा छा गया है.

कोविशील्ड वैक्सीन

कांग्रेस जबरन कराती है नसबंदी, BJP नहीं लगवा सकती पकड़कर टीका- गृह मंत्री

  • बार-बार नियमों में परिवर्तन

सरकार टीकाकरण के नियमों में बार-बार परिवर्तन कर रही है. भारत मे 16 जनवरी 2021 से कोरोना टीकाकरण का काम शुरु हुआ था, सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाया गया और उन्हें 28 दिन के बाद दूसरा डोज लगाया जाना था. प्रदेशस्तर पर भी 44 वर्ष से अधिक के लोगों को भी टीका लगाया गया. इसी बीच जब केंद्र सरकार ने आनन-फानन में 18 से 44 वर्ष के लोगों का 1 मई से टीकाकरण करने की घोषणा है तो उन्हें टीके की दूसरी डोज लगवाने के लिए 84 दिनों का इंतजार करना होगा. अचानक बदली इस व्यवस्था से लोग परेशान हुए है और पूछताछ कर वापस अपने घरों को जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details