मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट विस्तार में MP का दबदबा! ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेन्द्र खटीक को मोदी कैबिनेट में जगह

मोदी कैबिनेट के विस्तार से पहले मध्य प्रदेश के कुछ और नाम भी चर्चा में आ गए हैं टीकमगढ़ से सांसद वीरेन्द्र खटीक को फिर से मोदी कैबिनेट में जगह मिली है.

सिंधिया के बाद वीरेन्द्र खटीक को भी दिल्ली बुलाया गया
सिंधिया के बाद वीरेन्द्र खटीक को भी दिल्ली बुलाया गया

By

Published : Jul 7, 2021, 4:12 PM IST

Updated : Jul 7, 2021, 9:24 PM IST

भोपाल। आज होने वाले मोदी कैबिनेट के विस्तार से पहले मध्य प्रदेश के कुछ और नेताओं के नाम भी सामने आए हैं. इसमें टीकमगढ़ सांसद वीरेन्द्र खटीक का नाम भी शामिल है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही सांसद वीरेन्द्र खटीक का भी RT-PCR टेस्ट करवाया गया है. उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव है.

टीकमगढ़ से 7 बार के सांसद हैं खटीक

टीकमगढ़ से 7 बार के सांसद वीरेन्द्र खटिक को थावरचंद गहलोत की जगह कैबिनेट में जगह दी जा सकती है. जानकारों की माने तो थावरचंद गहलोत और वीरेन्द्र खटीक एक ही वर्ग से आते हैं. लिहाजा वीरेन्द्र खटीक को कैबिनेट में जगह दी जा सकती है. इसके अलावा अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए भी खटीक को कैबिनेट में जगह मिल सकती है.

कैबिनेट विस्तार से ठीक पहले पीएम मोदी ने संभावित मंत्रियों के साथ की बैठक

पहले भी मोदी कैबिनेट का हिस्सा रहे हैं खटीक

वीरेन्द्र खटीक इससे पहले भी मोदी कैबिनेट का हिस्सा रह चुके हैं. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वीरेन्द्र खटीक राज्यमंत्री रह चुके हैं. साल 2017 में मोदी कैबिनेट के विस्तार के समय वीरेन्द्र खटीक को राज्यमंत्री बनाया गया था.

Last Updated : Jul 7, 2021, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details