भोपाल। कलियासोत इलाके से गुजरने वाले एक शख्स ने बाघ के चैनल फेंसिंग के आसपास घूमने का वीडियो मोबाइल में कैद किया है. नगर वन के आसपास लगातार बाघ के मूवमेंट को देखते हुए वन विभाग ने यहां से गुजरने वालों और नगर भवन के आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क किया है. वन विभाग ने बाघ को लेकर लोगों को सतर्क करने की मुनादी कराई है.
लोगों को मॉर्निंग वॉक करने को रोका :लोगों को मना किया जा रहा है कि वे अकेले यहां से ना गुजरें. लोगों को इस और आने वाले लोगों को मॉर्निंग वॉक से भी मना किया गया है. कलियासोत के नगर वन में फंसे बाघों को बाहर निकालने के लिए वन विभाग रणनीति बना रहा है. दरअसल, सभी वन विभाग के कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी होने से इस पर पिछले 4 दिनों से ध्यान ही नहीं दिया जा सका. चुनाव ड्यूटी खत्म होने के बाद अब भाग को यहां से निकालने की रणनीति बनाई जाएगी.