भोपाल (Agency, PTI। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में माधव राष्ट्रीय उद्यान (एमएनपी) में वन विभाग एक बाघ और दो बाघिनों को स्थानांतरित करना शुरू करेगा. वन विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि 10 मार्च को ये प्रक्रिया शुरू होगी. बता दें कि शिवपुरी की सीमाएं श्योपुर जिले से लगती हैं. यहां चीता प्रोजेक्ट के तहत कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 20 चीते रह रहे हैं.
10 मार्च से शुरू होगी शिफ्टिंग :अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुभरंजन सेन ने बताया, "मप्र के विभिन्न बाघ अभयारण्यों से एक बाघ और दो बाघिनों को एमएनपी में स्थानांतरित किया जाएगा, जो 350 वर्ग किमी से अधिक के क्षेत्र में फैला हुआ है. स्थानांतरण 10 मार्च से शुरू होगा." सेन ने कहा कि यह तीसरी बार है, जब मध्य प्रदेश वन विभाग एक वन्यजीव अभयारण्य में एक बाघ को फिर से पेश करने जा रहा है. इससे पहले बाघों को पन्ना टाइगर रिजर्व और सागर में नौरादेही वन्यजीव अभयारण्य में सफलतापूर्वक पुनर्वासित किया गया था. वन अधिकारियों के अनुसार, MNP के पास बाघों के लिए पर्याप्त शिकार हैं. इस पुनरुद्धार कार्यक्रम को केंद्र द्वारा मंजूरी दी गई थी.