मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टाइगर मुन्ना को बाड़े में किया गया शिफ्ट, पर्यटक कर सकेंगे दीदार - कान्हा नेशनल पार्क

मशहूर टाइगर मुन्ना को वन विहार से रेस्क्यू सेंटर स्थित हाउसिंग में भेज दिया गया है. जहां पर्यटक अब सफारी से मुन्ना बाघ को देख सकेंगे.

tiger-munna-was-shifted-to-the-fence-in-bhopal-van-vihar
टाइगर मुन्ना को बाड़े में किया गया शिफ्ट

By

Published : Dec 23, 2019, 11:54 PM IST

भोपाल। कान्हा नेशनल पार्क के मशहूर टाइगर मुन्ना को वन विहार के क्वॉरेंटाइन से रेस्क्यू सेंटर स्थित हाउसिंग में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही वन विहार आने वाले पर्यटक अब सफारी से इस बाघ को देख सकेंगे. बाग मुन्ना का बाड़ा सफारी के रूट पर है. इस कारण से केवल सफारी से घूमने वाले पर्यटक ही उसे देख सकेंगे. वन विहार में खुद के वाहन या पैदल घूमने वाले पर्यटकों की इंट्री फिलहाल इस क्षेत्र में प्रतिबंधित है.

टाइगर मुन्ना को बाड़े में किया गया शिफ्ट

कान्हा नेशनल पार्क के मशहूर बाघ मुन्ना को अक्टूबर में वन विहार लाया गया था. जिसके बाद से ही वन विहार के वन्य प्राणी विशेषज्ञ डॉक्टर्स उसकी निगरानी कर रहे थे. डॉक्टर्स ने 3 हफ्ते पहले ही उसे सामान्य हाउसिंग में स्थानांतरित करने की सिफारिश की थी. जिसे देखते हुए अब वन विहार प्रबंधन ने उसे सामान्य बाड़े में शिफ्ट कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details