भोपाल।राजधानी भोपाल में एक बार फिर सैनिटाइजर पीने से तीनों भाइयों की मौत हो गई है. रविवार की रात तीन भाइयों ने साथ में बैठकर नशा करने के लिए सैनिटाइजर पिया था. जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई थी, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित संत रविदास कॉलोनी में तीनों भाइयों ने रविवार रात सैनिटाइजर पिया. जिसके चलते उनकी तबीयत बिगड़ी और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था. जिसमें दो भाइयों ने तो तुरंत दम तोड़ दिया था, वहीं एक भाई ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नशे के आदि थे नहीं मिला तो पी लिया सैनिटाइजर
बता दें कि तीनों भाई नशेड़ी थे और किसी भी तरह का कोई काम नहीं करते थे. सिर्फ घूमने का ही काम करते थे. जिसके चलते इनकी पत्नियों ने भी इन्हें छोड़ दिया था. जिसके बाद यह अलग-अलग जगह रह रहे थे. रविवार को लॉकडाउन होने के कारण शराब की दुकानें भी बंद थीं. जिसके चलते इन्हें शराब नहीं मिली और बाद में इन्होंने सैनिटाइजर पिया और सोमवार को इनकी अचानक तबीयत बिगड़ी, जिसके चलते यह हॉस्पिटल पहुंचे और इलाज के दौरान इनकी मंगलवार की सुबह मौत हो गई है. बता दें कि तीनों भाइयों की मौत हो गई है.
शराब नहीं मिली तो नशे के लिए पिया सैनिटाइजर, तीनों युवकों की मौत - भोपाल अस्पताल
भोपाल में तीन युवकों की पत्नी छोड़कर जाने के बाद गम में तीनों ने सैनिटाइजर पी लिया. जिसके बाद तीनों की मौत हो गई.
जन्मदिन पर शराब पार्टी पड़ी महंगी, ज्यादा पीने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
4 दिन पूर्व आया था रहने मृतक किराए से
बताया जा रहा है कि भोपाल के घर जहांगीराबाद क्षेत्र में संत रविदास कॉलोनी में 4 दिन पहले ही तीनों युवक किराए से रहने आए थे. उसके दो भाई अलग-अलग जगह रह रहे थे, लेकिन तीनों को शराब पीने की लत थी और इसी के चलते तीनों ने सैनिटाइजर पी लिया. फिर दूसरे दिन जब तबीयत बिगड़ी तो हॉस्पिटल गए और इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह दो सगे भाई की मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
गोविंदपुरा में भी तीन की हुई थी मौत
बीते कुछ दिन पूर्व राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित चेतक ब्रिज के नीचे भी देवर भाभी और एक रिश्तेदार बुजुर्ग की सैनिटाइजर पीने से मौत हुई थी. बता दें कि इसमें देवर को कचरे के ढेर से एक बोतल मिली थी, उसके बाद तीन लोगों ने बैठकर पी थी.जिसमें नाबालिग देवर और भाभी की साथ में ही मौत हो गई थी. तो वहीं बुजुर्ग रिश्तेदार की कुछ दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई थी.