मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीमारी का बहाना बनाकर मांगी लिफ्ट, हाथ- पैर बांध जंगल में फेंका, लूटी कार - lift sought on the pretext of illness

लिफ्ट देना युवक को महंगा पड़ गया, अज्ञात बदमाशों ने युवक को बंधक बनाकर जंगल में छोड़ दिया और कार लेकर फरार हो गए. आरोपियों ने कार सवार से बीमारी का बहाना बनाकर लिफ्ट मांगी थी.

लिफ्ट मांगकर लूटी कार

By

Published : Nov 18, 2019, 8:54 PM IST

भोपाल। राजधानी के कोहेफिजा थाना क्षेत्र अंतर्गत हलालपुरा बस स्टैंड से तीन युवकों ने एक कार चालक से बीमारी का बहाना बनाकर पहले लिफ्ट मांगी, फिर उसको बंधक बनाकर जंगल में छोड़ दिया और कार लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि शहर से बाहर निकलते ही आरोपियों ने बहाने से गाड़ी रुकवाई और फिर बंदूक की नोक पर उसे बंधक बना लिया. देवास के पास सांवेर पहुंचते ही आरोपियों ने कार चालक को वायर से बांधकर जंगल में छोड़ दिया और कार लेकर फरार हो गए.

लिफ्ट मांग के ले गए कार

पीड़ित ने जैसे- तैसे खुद को छुड़ाया और जंगल से बाहर आया, जहां उसने अपने दोस्त को फोन करके आपबीती बताई. पीड़ित के दोस्त पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी, देवास और भोपाल पुलिस के बेहतर समन्वय की वजह से नाकाबंदी करते दोनों आरोपियों को गाड़ी के साथ दबोच लिया गया और दोनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details