भोपाल। नोटबंदी को आज तीन साल पूरे हो गए हैं. आज ही के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए 2016 में 500 और 1 हजार के नोटों को बंद करने की घोषणा की थी. 8 नवंबर रात 12 बजे से 500 और 1000 के पुराने नोट एक झटके के साथ अवैध घोषित कर दिए गए थे. उस समय नोटबंदी को लागू करने के कई कारण बताए गए थे. उस समय दावा किया गया था कि इस फैसले के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था में नकदी पर लोगों की निर्भरता काफी कम हो जाएगी और नकली नोटों पर अंकुश लगेगा. काला धन, आतंकवाद, बड़े नोटों की जमाखोरी, नकली नोट जैसे मुद्दे प्रमुख थे.
नोटबंदी के तीन साल बाद कितना कुछ बदला
आठ नंवबर 2016 के बाद से डिजिटल मीडिया के भुगतान में बढ़ोतरी देखने को मिली है. नोटबंदी के बाद बाजार की अर्थव्यवस्था पर सीधा असर पड़ा था, जो 3 साल के बाद भी अपना असर दिखा रहा है. बाजारों में अभी भी मंदी का दौर चल रहा है. व्यापारियों की मानें तो प्रॉपर्टी मार्केट भी पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है. विकास की रफ्तार धीमी हो गई है.
नहीं रुकी नकली नोटों की जालसाजी
भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक नोटबंदी से जाली नोटों पर अंकुश नहीं लग पाया है. आरबीआई की ओर से यह दावा किया गया है कि बाजार में जो 500 और 2000 रुपए के नोट नए जारी किए गए हैं, उसकी नकल कर पाना बेहद मुश्किल है, लेकिन बाजारों में आज भी नकली नोट पकड़े जा रहे हैं. जालसाजी करने वाले लोग अब नए नोटों की भी नकल बनाने में सफल हो गए हैं. 2016 में जब नोटबंदी लागू हुई थी, तब यह माना गया था कि देश में अब नकली करेंसी पर लगभग लगाम लग जाएगी, लेकिन 3 सालों के बाद भी ऐसा कुछ नहीं हो पाया है.
अर्थव्यवस्था में आई गिरावट
नोटबंदी के बाद से ही बाजार में एक ठहराव सा दिखाई देने लगा था. अर्थव्यवस्था में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी, वहीं रोजगार में भी काफी कमी आई है. इन तीन सालों के अंदर लाखों की संख्या में लोग बेरोजगार हुए हैं. व्यापारियों की मानें तो प्रॉपटी के दाम घट गए हैं. नोटबंदी के बाद से लोगों ने प्लॉट और मकान खरीदना लगभग बंद कर दिया है.
कितनी करेंसी हुई थी जब्त
साल 2016 में कुल 24.61 करोड़ नकली करेंसी जब्त
1398 मामले दर्ज किए गए थे, 1376 आरोपी हुए थे गिरफ्तार
साल 2017 में 28 करोड़ रुपए के नकली नोट जब्त
इस साल सबसे ज्यादा 500 रुपए के नकली नोट पकड़े गए थे
पूरे देश में कुल 1,02,815 नकली करेंसी 500 रुपए के पकड़े गए थे
100 रुपए के नकली नोट कुल 92,778 पकड़े गए थे
74,898 नकली नोट दो हजार के जब्त हुए थे.
65,371 नकली नोट एक हजार के पकड़े गए थे