भोपाल। प्रदेश सहित राजधानी भोपाल में लगातार बारिश हो रही है. मंगलवार को भी सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में तीन सिस्टम एक्टिव हैं, जिसके चलते आने वाले दिनों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी.
एमपी में तीन सिस्टम सक्रिय, अच्छी बारिश का अनुमानः मौसम विभाग - three weather system active in mp
प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. बताया जा रहा है कि प्रदेश में तीन सिस्टम सक्रिय होने के चलते अच्छी बारिश होने की संभावना है. वहीं चंबल क्षेत्र में बारिश के लिए अभी 2 से 3 दिन का इंतजार करना पड़ेगा.
मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम वैज्ञानिक उदय सरवटे का कहना है कि भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन और पूर्वी मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना है. जबलपुर और रीवा डिविजन में तेज बारिश होने का अनुमान है, जबकि तीन सिस्टम जो एमपी में सक्रिय नजर आ रहे हैं. इसका सबसे ज्यादा असर रीवा, जबलपुर सागर संभाग के अलावा उज्जैन संभाग के नीमच मंदसौर और शाजापुर जिले में रहेगा. जिससे इन जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है.
एमपी के अधिकतर जिलों में बारिश हो रही है, लेकिन चंबल के कई जिलों में अभी भी मानसून ने दस्तक नहीं दी है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 2 से 3 दिन के अंदर चंबल संभाग के बाकी जिलों में बारिश होगी.