हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पुलिस के हाथ मध्यप्रदेश के एक अंतर्राज्यीय गिरोह 'पारदी गिरोह' के 3 सदस्य हाथ लगे हैं. ये आरोपी घरों में चोरी के मालमों में फरार चल रहे थे. ये तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी हैदराबाद पुलिस ने की है और 2 किलो सोना , 600 ग्राम चांदी और कार व अन्य सामग्री बरामद की है, कुल सामान की कीमत लगभग 22 लाख बताई जा रही है.
हैदराबाद में पकड़े MP के पारदी गिरोह के तीन सदस्य, दो किलो सोना, कार, चांदी जब्त - हैदराबाद सिटी पुलिस
हैदराबाद में पुलिस के हाथ मध्यप्रदेश के एक अंतर्राज्यीय गिरोह 'पारदी गिरोह' के 3 सरगने गिरफ्तार किये हैं जिनके पास से 2 किलो सोना, 600 ग्राम चांदी और कार बरामद की है.
हैदराबाद पुलिस
आरोपी हैदराबाद सिटी पुलिस ईस्ट जोन द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं, पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार इन आरोपियों के खिलाफ हैदराबाद, राजकोंडा, साइबराबाद, वारंगल और आंध्रप्रदेश में चोरी के 13 मामले दर्ज हैं. आरोपी इन्ही मामलों में फरार थे जिन्हें शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 2 किलो सोना और 600 ग्राम चांदी बरामद की गई.