भोपाल।राजधानी के तलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है. दरअसल पीड़िता साल 2012 में अपनी बहन के साथ "कौन बनेगा करोड़पति" कार्यक्रम में खेलने गई थी और वहां से 50 लाख रुपये जीतकर आई थी, जिसके बाद 2015 में उसका निकाह हुआ. निकाह के बाद पति लगातार पीड़िता के ऊपर पैसों के लिए दबाव बनाता रहा. जब 50 लाख रुपये नही मिली, तो उसके शौहर ने तीन तलाक दे दिया.
'कौन बनेगा करोड़पति' से जीती रकम पर शौहर की नजर, न देने पर ट्रिपल तलाक - Kaun Banega Crorepati
राजधानी में पति ने "कौन बनेगा करोड़पति" के पैसों को ससुराल न लाने पर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
दहेज प्रताड़ना का मामला पहले कराया था दर्ज
बता दें कि पीड़िता राजधानी के तलैया क्षेत्र के बुधवारा की रहने वाली है और आरोपी निशातपुरा का रहने वाला है. दोनों का निकाह 2015 में हुआ था, जिसके बाद लगभग 3 साल से आरोपी पीड़िता पर 50 लाख रुपये देने का दबाव बनाने लगा. साथ ही पैसे न देने पर आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट की और उसे घर से निकालने की धमकी भी दी. इन सब से परेशान होकर पीड़िता ने जनवरी माह में महिला थाने में दहेज प्रताड़ना के तहत मामला दर्ज करवाया था. शिकायत के बाद आरोपी पीड़िता से लड़ाई करने लगा और उसे तीन तलाक दे दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.