भोपाल। चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का कहर एशियाई देशों में भी धीरे-धीरे फैलता जा रहा है, हालांकि प्रदेश में अभी तक एक भी कोरोना वायरस के मरीज होने की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन हाल ही में राजधानी में एक ही परिवार के तीन संदिग्ध मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. जिसके बाद तुरंत इन तीनों मरीजों को एम्स के मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के ये तीनों सदस्य कुछ दिन पहले ही चीन की यात्रा पर गए थे, लेकिन वहां से लौटने के बाद इन तीनों को सर्दी-जुकाम, गले में खराश और बुखार के लक्षण दिखाई देने लगे. इसके बाद ये तीनों मरीज इलाज के लिए एम्स अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें भर्ती कर उनके सैंपल एनआईबी पुणे को भेजे गए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि ये तीनों मरीज कोरोना वायरस से पीड़ित हैं या नहीं. फिलहाल इस मामले को लेकर डॉक्टर भी कुछ कहने से बच रहे हैं.