मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Home Minister Narottam Mishra : पुलिस विभाग के तीन प्रस्ताव कैबिनेट में जाएंगे, हॉक फोर्स जवानों का वेतन 13 से 36 हजार तक बढ़ेगा - बोरवेल खुला छोड़ने वाले पर होगी सख्ती

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पुलिस विभाग का प्रस्ताव कैबिनेट में भेजा जाएगा. हॉक फोर्स नक्सल विरोधी अभियान के लिए बनी है. उसको छठे वेतनमान का 70% भत्ता देने का निर्णय लिया गया है. अब उसमें 13 हजार से 36 हजार तक की वृद्धि की जा रही है. इंटेलिजेंस शाखा का भी विशेष भत्ता हॉक फोर्स की तरह ही बढ़ाया जा रहा है. गृह मंत्री ने बताया कि राजस्थान एटीएस से हमारे अधिकारियों की लगातार बातचीत हो रही है. उदयपुर की घटना का मध्यप्रदेश से कोई कनेक्शन नहीं है. (Three proposals of MP police to cabinet) (Hawk Force jawans salary increase) (Udaipur incident no connection with MP)

Three proposals of MP police to cabine
हॉक फोर्स जवानों का वेतन 13 से 36 हजार तक बढ़ेगा

By

Published : Jun 30, 2022, 1:18 PM IST

भोपाल।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राजस्थान की घटना का मध्यप्रदेश से कोई कनेक्शन नहीं है. राजस्थान एटीएस से हमारे अधिकारियों की लगातार बातचीत हो रही है. उदयपुर हत्याकांड में अल-सुफ़ा कनेक्शन पर मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारी राजस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों के सतत संपर्क में हैं. दावते इस्लामी संगठन की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष रूप से डीजीपी को निर्देश दिए हैं. कमलनाथ ने कहा कि वह वजन वाले नेता हैं और शिवराज टेलीविजन वाले नेता, इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ कन्फ्यूजन पैदा करने वाले नेता हैं. कमलनाथ सिर्फ कन्फ्यूजन के लिए हैं.

हॉक फोर्स जवानों का वेतन 13 से 36 हजार तक बढ़ेगा

होम गार्ड जवानों के लिए नया नियम :गृह मंत्री ने बताया कि होमगार्ड के जो जवान 2016 से पहले के भर्ती वाले हैं, उनको पहले 3 साल में 2 माह का कॉलऑफ दिया जाता था और 2016 के बाद भर्ती होमगार्ड जवान को एक साल में 2 माह का कॉल ऑफ दिया जाता था. अब इस विसंगति को दूर करके सभी के लिए एक नियम कर दिया गया है. अब 3 साल में 2 माह का काल ऑफ दिया जाएगा.

महाराष्ट्र में विधायक अगवा नहीं, भगवा हुए :नरोत्तम मिश्रा ने महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर कहा कि कांग्रेस की संगति जहां-जहां हुई, ऐसी ही विसंगति देखने को मिली है. यह कांग्रेस की संगत का प्रभाव है. हनुमान चालीसा का प्रभाव है. 40 दिन के अंदर 40 विधायक छोड़कर चले गए. पहली बार ऐसा हुआ है कि जब हिंदुत्व के नाम पर सरकार गिरी है. संजय राउत कह रहे थे कि विधायक अगवा हो गए हैं. वह भूल गए कि अगवा नहीं भगवा हो गए हैं.

CM Shivraj visit Ujjain: बाबुल की दुआएं लेती जा... मामा शिवराज ने मंच पर बुलाकर बेटी को दिया आशीर्वाद, गाया गाना

बोरवेल खुला छोड़ने वाले पर होगी सख्ती :गृह मंत्री ने कहा कि छतरपुर में बोरवेल में गिरे बच्चे के रेस्क्यू को लेकर छतरपुर के टीआई और एसआई को इनाम देने पर चर्चा हो रही है. अब बोरवेल खुले छोड़ने पर रेस्क्यू का खर्चा लिए जाने पर भी विचार कर रहे हैं. केजरीवाल के दौरे पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह चुनावी पर्यटन करके चले जाएंगे. परिणाम के बाद सभी को पता चल जाएगा. ओवैसी धर्म की राजनीति करते हैं. कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 126 नए मामले सामने आए हैं. 65 ठीक हुए, एक्टिव केस की संख्या 150 बची है. (Three proposals of MP police to cabinet) (Hawk Force jawans salary increase) (Udaipur incident no connection with MP)

ABOUT THE AUTHOR

...view details