मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत, कई घायल - सड़क हादसे

प्रदेश में आज तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए. तीनों हादसों का वजह तेज रफ्तार ड्राइविंग बताई जा रही है.

हादसों में तीन लोगों की मौत

By

Published : Oct 10, 2019, 10:15 PM IST

भोपाल/टीकमगढ़/देवास। राजधानी भोपाल के रातिबड़ थाना क्षेत्र क्षेत्र में हुए भीषण हादसे में एक लड़की की मौत हो गयी. वहीं 6 लोग घायल हैं. इसी के साथ टीकमगढ़ जिले में तेज रफ्तार वाहन ने एक युवक को रौंद दिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है. वहीं देवास जिले के बागली थाना क्षेत्र में स्थित देवासिया करौंदिया मार्ग पर दो बाइक की आमने- सामने से टक्कर हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

भोपाल में भीषण सड़क हादसा

राजधानी भोपाल के रातिबड़ थाना क्षेत्र क्षेत्र में हुए भीषण हादसे में एक लड़की की मौत हो गयी. वहीं 6 लोग घायल हैं.वहीं पुलिस का कहना है कि गाड़ियां तेज रफ्तार में थीं, जिसके टकराने से एक गाड़ी पास ही में स्थित तलाब में गिरते- गिरते बची. वहीं एक गाड़ी में दो लड़कियां सवार थीं और दूसरी गाड़ी में एक परिवार के लोग सवार थे.

टीकमगढ़ में कार ने युवक को रौंदा

जिले के बुढेरा थाना अंतर्गत डिकोली के टपरियन खीरा के पास एक युवक अपने खलियान के आगे सड़क पर उड़द की फसल डाले हुए था. जिसे इकट्ठा करने का काम कर रहा था, तभी तेज रफ्तार कार ने जो युवक को रौंद दिया. वहीं राह चल रहे राहगीर उसी कार ने जोरदार टक्कर मार दी और वो गाड़ी आगे जाकर पलट गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया है.

हादसों में तीन लोगों की मौत

देवास में दो बाइक की टक्कर

देवास के बागली थाना अंतर्गत देवासिया करौंदिया मार्ग पर दो बाइक की आमने- सामने टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार के दिन देवासया गांव की ओर से बाइक पर आ रहे व्यक्ति ने करौंदिया से देवासिया की ओर जा रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें करौंदिया निवासी बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी बाइक पर बैठे व्यक्ति घायल हो गए. घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिलते हैं ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को बागली स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details