भोपाल।राजाभोज एयरपोर्ट अथॉरिटी के मैनेजर को फोन कर प्लेन हाईजैक कर पाकिस्तान ले जाने और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में नया मोड़ सामने आया है. शुजालपुर से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध उज्जवल जैन से करीब 24 घंटे की पूछताछ के बाद तीन और संदेही के बारे में जानकारी लगी है. जिनकी तलाश में पुलिस और अन्य एजेंसी जुट गई हैं. वहीं यह भी बात सामने आई है कि किसी ने उज्जवल का नंबर ट्रेस कर इस घटना को अंजाम दिया है.
उज्जवल का नंबर ट्रेस कर कॉल करने की संभावना
मामले में ATS और गांधीनगर पुलिस ने उज्जवल जैन को शुजालपुर के पास कालापीपल से गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. उज्जवल जैन का मोबाइल भी ले लिया गया है और उसकी कॉल डिटेल चेक की जा रही है. जांच में जिस नंबर से एयरपोर्ट अथॉरिटी को फोन आया था, वह नंबर उज्जवल जैन का ही है. लेकिन उज्जवल जैन के कॉल डिटेल में एयरपोर्ट अथॉरिटी का नंबर नहीं निकला है. जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि किसी ने उज्जवल जैन का नंबर ट्रेस कर उससे एयरपोर्ट अथॉरिटी में फोन किया है.