भोपाल। राजधानी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां तीन बदमाशों ने मिलकर एक युवक की धारधार हथियार से गला रेत दिया. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
Crime Dhani बनी राजधानी: पैसों की लेन-देन में चाकू से जानलेवा हमला - Three miscreants attacked youth
शहर में पैसों के लेनेदेन के कारण तीन बदमाशों ने एक युवक का गला रेत दिया और मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कॉन्सेप्ट इमेज
मोबाइल छीना, lock नहीं खोला तो कर दिया बहन का murder
एसपी साउथ साई कृष्णा ने बतया की इनका आपस में पैसे का लेनदेन था और शराब पीने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया है. आरोपी सागर यादव, अर्जुन रफ्तार ओर मनोज वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.