भोपाल।राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना पुलिस ने नाबालिग बच्चियों का अपहरण कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. निशातपुरा पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनमें दो महिला आरोपी भी शामिल है.
नाबालिगों का अपहरण कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार - crime news bhopal
राजधानी भोपाल की निशातपुरा पुलिस ने नाबालिग बच्चियों को बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह लोग योजना बनाकर ब्यूटी पार्लर में काम देने के बहाने बच्चियों को आकर्षित करते थे और उसके बाद उनका सौदा करते थे.
रतलाम से बरामद हुई नाबालिग
इस गिरोह में पांच सदस्य शामिल है. जिसमें से तीन सदस्यों को पकड़ लिया गया है, जिनमें 2 महिला और एक पुरुष है. यह गिरोह ब्यूटी पार्लर में काम देने के बहाने बच्चों से संपर्क करता था और उसके बाद सौदा कर आरोपी बच्चों का अपहरण कर 2 से 5 लाख में अन्य जिलों में बेच देते थे. निशातपुरा पुलिस ने आरोपियों के पास से नाबालिग लड़की को दस्तयाब किया है. नाबालिग 22 दिसंबर को घर से कहीं चली गई थी जिसकी अपहरण की रिपोर्ट निशातपुरा थाने में दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद से पुलिस नाबालिग की तलाश में जुटी हुई थी और जिसे रतलाम से बरामद किया गया है. पुलिस पकड़े गए तीनों सदस्यों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को मामले में कई खुलासे होने की आशंका है.