भोपाल । गणतंत्र दिवस को देखते हुए शहर में सुरक्षा की तीन स्तरीय व्यवस्था की गई है. भोपाल डीआईजी ने बताया कि पहली लेयर कार्यक्रम स्थल पर तैनात होगी. दूसरी लेयर भोपाल शहर के बीच में संवेदनशील इलाकों में व्यवस्था देखेगी. तीसरी लेयर आउटर इलाके में तैनात रहेगी. जो आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग करेगी. शहर के होटलों और सार्वजनिक जगहों पर पुलिस हर आने जाने वाले की चेकिंग कर रही है. गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस की ओर से करीब 2 हजार जवान तैनात रहेंगे.
2 हजार जवानों के हवाले राजधानी ! - भोपाल गणतंत्र दिवस तीन स्तरीय सुरक्षा
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर भोपाल शहर में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. शहर में बैरिकेडिंग लगाकर जगह जगह चेकिंग की जाएगी. कई जगहों पर यातायात को डायवर्ट किया गया है.
चप्पे चप्पे पर पैनी नजर
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस भोपाल में पैदल मार्च निकाल रही है. जिला बदर बदमाशों पर भी पुलिस ने नजर रखी हुई है. 21 बदमाशों को भोपाल पुलिस जिला बदर कर चुकी है. शहर में होटल लॉज और धर्मशालाओं की भी तलाशी जा रही है.
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को देखते हुए कई जगह यातायात डायवर्ट किया गया है. लाल परेड ग्राउंड के पास पार्किंग स्थल बनाया गया है. जब तक शहर में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम चलेगा, तब तक भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे.