भोपाल।राजधानी भोपाल में तीन थाना क्षेत्रों से ठगी के मामले सामने आए हैं. बता दें भोपाल के हनुमानगंज, टीटी नगर और एमपी नगर में मामले सामने आए हैं. 2 मामले में अमानत में खयानत तो एक मामले में फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार करके जमानत दिलाने का प्रयास किया है. सभी मामलों में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
अमानत में खयानत के मामले में पुलिस जांच में जुटी - मेडिकल खोलने के नाम पर 19 लाख की ठगी
हनुमानगंज इलाके में धोखाधड़ी मामला सामने आया है, हमीदिया रोड पर दवा की दुकान संचालित करने के नाम पर धोखाधड़ी की गई, मासूम खान ने बताया कि राहुल मोगिया नाम के युवक ने साझेदारी में दवाई की दुकान खोलने की बात कही. राहुल ने 18 लाख 80 हजार रुपए मासूम खान से ले लिए. जिसके बाद ना उसने दवाई की दुकान खोली और ना ही किसी तरह की दवाई लाया. वहीं पुलिस ने पीड़ित के कहने पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने धारा 406 और 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है.
- फर्जी कागजात पेश कर जमानत का प्रयास
एक धोखाधड़ी का मामला राजधानी के न्यायालय से सामने आया है. जहां पर एडीजे के कहने पर प्रकरण दर्ज किया गया है. बता दें कि, मुबीन अहमद ने फर्जी कागजात पेश कर धोखाधड़ी करने और जमानत का प्रयास किया था. जिसके बाद पुलिस ने न्यायालय के एडीजे के कहने पर धारा 419, 465, 468 और धारा 471 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
- मकान बनाने के नाम पर धोखाधड़ी
टीटी नगर में भी ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां पर मकान के लिए धोखाधड़ी कर लोगों से पैसा जमा कर अमानत में खयानत किया गया है. पुलिस ने फरियादी जय प्रसाद गौड़ के कहने पर बाला साहब भापकर और शशांक भापकर व अन्य एक अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि, आरोपियों ने मकान बनाने के लिए जय से पैसे लिए थे. पैसे लेने के बाद ना ही मकान बना कर दिया और ना ही उनके पैसे वापस किए. जिसके चलते पुलिस ने धारा 406 और 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.