मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

40 लाख का दहेज नहीं मिलने पर तलाक-तलाक-तलाक

भोपाल के शाहजहानाबाद इलाके में एक महिला ने अपने देवर पर छेड़छाड़ और पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. वहीं महिला ने सास-ससुर पर दहेज प्रताड़ना का आरोप भी लगाया है. इस मामले में पुलिस ने महिला के कहने पर केस दर्ज कर लिया है.

By

Published : Mar 30, 2021, 4:46 PM IST

Three divorce cases surfaced in Shahjahanabad
शाहजहानाबाद में तीन तलाक का मामला आया सामने

भोपाल। राजधानी के शाहजहानाबाद इलाके में तीन तलाक का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने महिला के कहने पर केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. महिला ने अपने देवरों पर छेड़छाड़ और पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. वहीं महिला ने सास-ससुर पर दहेज प्रताड़ना का आरोप भी लगाया है.

शाहजहानाबाद में तीन तलाक का मामला आया सामने
  • महिला ने अपने देवर पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप

महिला ने इसके साथ ही अपने 2 देवरों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला के मुताबिक उसके ससुराल वाले 40 लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे. गौरतलब है, कि महिला की अक्टूबर 2020 में ही शादी हुई थी और उसके बाद कुछ घरेलू विवाद को लेकर यह मामला सामने आया है. जिसके चलते महिला ने थाने में पूरे परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गय़ा है और जांच की जा रही है. मामला घरेलू विवाद भी हो सकता है इसीलिए अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है लेकिन जैसे-जैसे सबूत मिलेंगे आगे गिरफ्तारी भी की जाएगी.

घरेलू विवाद में पत्नी ने घर छोड़ा तो पति ने बेटी के साथ दुनिया ही छोड़ दी

  • मारपीट का भी लगाया आरोप

नवविवाहिता ने अपने ही ससुराल पक्ष पर उसके साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. जिसके चलते पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details