मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन दिन का ट्रायल और फिर बदल जाएगी भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था, जानें क्या है मामला - सेतु निर्माण संभाग

भोपाल शहर की कुछ सड़कों पर बढ़ते यातायात के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया जा सकता है. इसके अलावा भारत टाॅकीज रेलवे ओवरब्रिज के विशेष मरम्मत कार्य के दौरान इस पुल पर 2 माह तक आवागमन बंद किए जाने की घोषणा की गई है. इस वजह से शहर में यातायात डायवर्सन योजना पर काम किया जा रहा है.

bhopal traffic system
तीन दिन का ट्रायल

By

Published : Mar 16, 2023, 8:21 PM IST

भोपाल। लोक निर्माण विभाग और सेतु निर्माण संभाग द्वारा भोपाल में जारी निर्माण कार्य यहां की यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने में बाधक बन रहे हैं. ऐसे में फ्लाईओवर के लिए तृतीय भुजा के पियर कैप निर्माण और भारत टॉकीज के रेलवे ओवर ब्रिज की रिपेयरिंग के लिए यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया जा रहा है. पहले 3 दिन तक 16 से 18 मार्च के लिए इस यातायात व्यवस्था का परीक्षण किया जाएगा. यदि सब सही रहा तो आगामी 2 माह के लिए यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी.

बदल जाएगी भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था

इस सड़क से नहीं गुजर सकेंगे वाहन:ट्रायल रन के दौरान यातायात संचालन की परिस्थितियों के अनुसार डायवर्सन योजना में परिवर्तन किया जा सकेगा. तीन दिन के लिए यातायात व्यवस्था इस प्रकार परिवर्तित रहेगी. वल्लभ भवन चौराहे से गुरुदेव गुप्त चौराहा, डीबी माॅल की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी वाहन यानि दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया, लोक परिवहन, मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहनों का यातायात प्रतिबंधित रहेगा. अरेरा हिल्स स्थित कार्यालयों और जेल मार्ग से एमपी नगर की ओर जाने वाले वाहन शौर्य स्मारक, व्यापम चौराहा होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे. वल्लभ भवन, सतपुड़ा और विंध्याचल भवन से एमपी नगर, बोर्ड ऑफिस चौराहा और ज्योति टाॅकीज की ओर जाने वाले वाहन सतपुड़ा भवन से ठण्डी सडक, शिवाजी चौराहा होकर निकल सकेंगे.

तीन दिन का ट्रायल

ये खबरें भी जरूर पढ़ें

रेलवे ओवरब्रिज पर बदलेगी व्यवस्था:लोक निर्माण विभाग द्वारा भारत टाॅकीज रेलवे ओवरब्रिज पर विशेष मरम्मत कार्य के दौरान 2 माह तक यातायात बाधित रहने की भी सूचना दी गई है. 3 दिन के ट्रायल रन के दौरान यहां से यातायात व्यवस्था भी बदली रहेगी. इसके अनुसार रेलवे स्टेशन भोपाल और नादरा बस स्टेण्ड की ओर से बजरिया एवं चांदबड़ की ओर जाने वाले सभी वाहन भारत टाॅकीज, बोगदा पुल, प्रभात चौराहा, अशोका गार्डन, 80 फीट रोड होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे. इसी प्रकार बजरिया और चांदबड़ की ओर से रेलवे स्टेशन भोपाल और नादरा बस स्टेण्ड की ओर जाने वाले सभी प्रकार के दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया, लोक परिवहन, मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन 80 फीट रोड, अशोका गार्डन, प्रभात चौराहा, बोगदा पुल, भारत टाॅकीज होकर अपनी मंजिल पर पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details