भोपाल।राजधानी भोपाल की बैरसिया तहसील में लगातार कोरोना मरीज मिलने का सिलसिला जारी है. जैसे-जैसे स्वास्थ्य विभाग टेस्ट की संख्या बड़ा रहा है वैसे-वैसे कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. बैरसिया स्वास्थ्य विभाग के कोविड-19 प्रभारी डॉ. प्रदीप मुड़िया ने बताया कि आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा रिकार्ड 160 रेपिड एंटीजन टेस्ट किये गए, जिनमें तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव पाए गए लोगों में एक ढाई माह का बच्चा भी शामिल है.
ये भी पढ़ें-MP में 37238 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 962