भोपाल: राजधानी के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम बाइक सवार आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बता दें कि मोबाइल पर बात कर रही 20 वर्षीय युवती के कान से मोबाइल छीनकर बाइक सवार तीन आरोपी भाग गए थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें स्थानीय रहवासियों की मदद से पकड़ा लिया है.
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए की लूट थर्टी फर्स्ट की पार्टी मनाने के लिए बने लुटेरे
बताया जा रहा है कि तीनों थर्टी फर्स्ट नाइट की पार्टी मनाने के लिए लुटेरे बने थे. आरोपी थर्टी फर्स्ट पर इंजॉय करना चाहते थे और उनके पास पैसे नहीं थे, जिसके चलते उन्होंने सोचा कि वह लूट की घटना को अंजाम देंगे और उसमें जो पैसे मिलेंगे उससे पार्टी करेंगे लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते आरोपी अपने मनसूबों में कामयाब नहीं हो पाए और पुलिस थाने पहुंच गए.
घटना के 2 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार
एसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि घटना के दो घंटे बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. क्योंकि थर्टी फर्स्ट के दिन अधिक जगहों पर चेकिंग पॉइंट बनाए गए थे और जल्द ही इन्हें ट्रेस कर लिया गया था.
पूछताछ में और भी खुलासा होने की संभावना
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में और भी मामलों का खुलासा होने की संभावना है. वहीं पुलिस का कहना है कि इनके पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं, उसके आधार पर इन पर कार्रवाई की जाएगी.