मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांजे का व्यापार करने वाले तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 31 किलो गांजा जब्त - hemp smuggling case in bhopal

क्राइम ब्रांच पुलिस ने गैस की टंकी में गांजा लाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से 31 किलो का गांजा जब्त किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है.

three accused arrested of hemp smuggling
तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jul 13, 2020, 9:30 PM IST

भोपाल।राजधानी की क्राइम ब्रांच पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. इन आरोपियों के पास से 31 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगबग 3 लाख 50 हजार रुपये आंकी जा रही है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि यह लोग उड़ीसा से गांजा ला रहे थे, जिन्हें चैकिंग के दौरान धर दबोचा गया था.

क्राइम ब्रांच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. गांजा तस्कर उड़ीसा से गांजा लाने का काम करते थे, जो बड़ी ही चालाकी से इस काम को अंजाम देते थे. हालांकि पुलिस को सूचना मिली थी कि यह तीनों आरोपी गाड़ी में गांजा लेकर आ रहे थे. वहीं गाड़ी में गैस किट लगा रखी थी. उस गैस किट में ही गांजा रखकर लाया जा रहा था. सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच पुलिस छोला भानपुर पहुंची, जहां चैकिंग के दौरान गाड़ी रुकवाई गई. इसके बाद पुलिस द्वारा गाड़ी की चैकिंग की गई, जिसमें गैस किट देखी गई. पुलिस ने तुरंत उसके अंदर से 31 किलो गांजा बरामद किया.

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि मौके से दो आरोपी भागने में कामयाब हो गए. एडिशनल एसपी गोपाल धाकड़ का कहना है कि पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने यह दूसरी बार गांजा ले जाने की कोशिश की थी, जहां दोराहा में किसी निशांत नाम के व्यक्ति को देने की बात कही जा रही है. हालांकि उनका कहना है कि इस मामले में अभी जांच की जा रही है. इनसे न्यायालय से पीआर लेकर पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details