भोपाल। राजधानी के हबीबगंज थाना क्षेत्र से रंगदारी का मामला सामने आया है, जहां एक निजी रेस्टोरेंट्स संचालक को फोन पर धमकी दी गई, जिसके बाद फरियादी ने हबीबगंज थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
अज्ञात शख्स ने रेस्टोरेंट संचालक को फोन पर दी धमकी, मामला दर्ज - रेस्टॉरेंट संचालक को धमकी
राजधानी भोपाल में अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक निजी रेस्टॉरेंट संचालक को धमकी भरा कॉल आया था, फरियादी के आवेदन पर हबीबगज पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पढ़िए पूरी खबर..
निजी रेस्टोरेंट संचालक विष्णु शर्मा के पास किसी अज्ञात व्यक्ति का फूड ऑफिसर केके श्रीवास्तव के नाम से धमकी भरा फोन आया था. इस दौरान बदमाश ने दुकान पर छापा मारने और हत्या तक करने की धमकी दे डाली, जिसके बाद रेस्टोरेंट्स संचालक ने हबीबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई.
वहीं रेस्टोरेंट्स संचालक ने सबूत के तौर पर पुलिस को एक पैन ड्राइव भी मुहैया कराई, जिसमें उस व्यक्ति की ऑडियो रिकॉर्डिंग थी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है.