मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय उद्यानों में इलेक्ट्रिक वाहन चलाने पर विचार, वन्य प्राणी क्षेत्रों के संरक्षण के लिए कमेटी गठित - State Wildlife Board

भोपाल में प्रदेश सरकार वन्य प्राणी संरक्षण के लिए ऐसे क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग की नीति ला रही है. इसके लिए राज्य वन्य प्राणी बोर्ड की बैठक में सीएम ने योजना बनाने की घोषण की है.

राज्य वन्य प्राणी बोर्ड की बैठक

By

Published : Oct 11, 2019, 7:53 PM IST

भोपाल। राष्ट्रीय उद्यानों के पर्यावरण और वन्य जीवों की रक्षा के लिए प्रदेश सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग पर विचार कर रही है. मंत्रालय में आयोजित राज्य वन्य प्राणी बोर्ड की बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि वन्य प्राणी क्षेत्रों के आसपास के रहवासियों और पर्यटन के दृष्टिकोण से इसके लिए एक नीति बनाई जाएगी. जिसके लिए एक कमेटी गधन किया जाएगा

राज्य वन्य प्राणी बोर्ड की बैठक

वन मंत्री उमंग सिंघार ने बताया की सीएम ने निर्देश दिए है कि, टाइगर स्टेट होने के गौरव को पर्यटन के रूप में प्रोत्साहित करने के लिए इसे व्यापक रूप से प्रचारित किया जाए. इसके लिए सरकार जल्द ही नई दिल्ली में एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित करेगी.

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय वन उद्यानों के आसपास के रहवासियों को सबसे बड़ा सुरक्षा कवच बताते हुए कहा कि, 'हमें इनके साथ तालमेल बनाकर काम करना चाहिए. इससे हम इन क्षेत्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे और लोगों में वन्यजीवों के प्रति जागरूकता लाएंगे. इसी तरह भोपाल में राष्ट्रीय पार्कों के विकास के लिए भी देश के सभी राष्ट्रीय उद्यानों के संचालकों का एक सम्मेलन बुलाना चाहिए, जिससे हम प्रदेश के वन्य क्षेत्रों में वन्य प्राणी क्षेत्रों को उचित तरीके से विकसित और सुरक्षित रख सकें'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details