मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर के बाद भोपाल में भी शादी समारोह पर प्रतिबंध - शादियों को लेकर संशय

पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी शादियों पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. कई लोगों ने कोरोना की बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शादियों को दिवाली तक टाल दिया है. प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वह अभी कोई कार्यक्रम ना करें.

District administration
जिला प्रशासन

By

Published : Apr 20, 2021, 1:30 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 1:45 PM IST

भोपाल।22 अप्रैल 2021 से शादी विवाह के मुहूर्त प्रारंभ हो रहा है, लेकिन दूसरी ओर राजधानी भोपाल सहित पूरे मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और कलेक्टर अविनाश लवानिया ने लोगों से अपील की है, कि वह शादियों के मुहूर्त को आगे बढ़ा दे. क्योंकि प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए यह जरूरी है. राजधानी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए किसी के लिए भी शादी-विवाह की अनुमति जारी नहीं की जाएगी.

  • 40 प्रतिशत शादियां दिवाली तक टली

कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष भी शादियों को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. अप्रैल, मई और जून में कुल मिला कर 34 मुहूर्त हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर मुहूर्त पर कोरोना कर्फ्यू और लॉकडाउन जैसे हालातों का साया मंडरा रहा है. सबसे ज्यादा मुसीबतें भोपाल, इंदौर में है. जहां कोरोना ने हा हा कार मचा रखा है. जहां लंबा कोरोना कर्फ्यू या लॉकडाउन लगने की ज्यादा आशंका है. पंडितों, केटरर्स, मैरिज गार्डन और टैंट वालों से प्राप्त जानकारी अनुसार लगभग 40 प्रतिशत शादियां दीवाली तक टाल दी गई हैं.

इंदौर देश का पहला शहर जहां कोरोना के कारण शादियों पर लगी रोक

  • प्रशासन ने लोगों से की अपील

अप्रेल में 24, 25 और 30, मई में 1, 2, 7, 8, 9, 21, 22, 23, 28 और जून में 4, 5, 6, 18, 19, 20, 25, 26 तारिख तो शादी के महूर्त है. लेकिन अप्रैल में कोरोना से बुरा हाल है. आगे मई और जून में भी यही हाल रह सकता है. इसलिए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह शादी के मुहूर्त को आगे बढ़ा दे. साथ ही सभी एसडीएम से शादियों की अनुमति न देने की बात भी कही गई है. संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए घर पर रहना जरूरी है.

Last Updated : Apr 20, 2021, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details