भोपाल।देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इस दौरान लोगों को क्वॉरंटीन भी किया जा रहा है देशभर में लॉकडाउन के चलते ज्यादातर काम प्रभावित हो रहे हैं. 14 अप्रैल को 21 दिन के लॉकडाउन की समय सीमा खत्म हो रही है.
इस यूनिवर्सिटी ने जारी किया निर्देश, लॉकडाउन खत्म होते ही 7 दिन के भीतर शुरू होगी परीक्षा - बरकतउल्ला विश्वविद्यालय परीक्षा
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से संबंध रखने वाले सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को यूनिवर्सिटी ने निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस के चलते सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं. लेकिन लॉकडाउन समाप्त होते ही 7 दिन के भीतर परीक्षा शुरू हो जाएंगी.
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने जारी किया निर्देश
राजधानी में स्थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से सबंध रखने वाले सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को यूनिवर्सिटी ने निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस के चलते सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं. लेकिन लॉकडाउन समाप्त होते ही 7 दिन के भीतर परीक्षा शुरू हो जाएगी.
इसके साथ ही यूनिवर्सिटी ने निर्देश जारी किया है परीक्षा के बीच में गेप लगभग न के बराबर रहेगा, इसलिए छात्रों से अपील किया है कि सभी छात्र-छात्राएं घर पर बैठकर पढ़ाई करें.