भोपाल।कोरोना वायरस की जंग में डॉक्टर्स लगातार अपनी ड्यूटी पर डटे हुए हैं, ताकि इसके कहर से लोगों को बचाया जा सके. ऐसे समय में ना तो उनके पास खुद के लिए वक्त है, ना ही अपने परिवार से मिलने के लिए वक्त है. राजधानी भोपाल में भी कई ऐसे डॉक्टर्स हैं, जो कई दिनों से अपने परिवार से नहीं मिले हैं. ऐसे ही एक डॉक्टर हैं सचिन नायक जिन्होंने अपनी कार को ही अपना घर बना लिया है. डॉक्टर सचिन की ड्यूटी जिला अस्पताल जेपी में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में लगाई गई है.
कोरोना से लड़ रहे इस डॉक्टर ने कार को बनाया 'आशियाना', कहा- इस जंग में पीछे नहीं हटना है
कोरोना वायरस की जंग में डॉक्टर्स लगातार अपनी ड्यूटी पर डटे हुए हैं, ताकि इसके कहर से लोगों को बचाया जा सके. ऐसे समय में ना तो उनके पास खुद के लिए वक्त है, ना ही अपने परिवार से मिलने के लिए वक्त है.
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर डॉ सचिन के जज्बे की तारीफ की है. लगातार ड्यूटी में रहने के कारण डॉ. सचिन को अपने घर जाने का समय नहीं मिल पा रहा था, जिसके चलते उन्होंने अपनी कार को ही अपना घर बना लिया. इस बारे में डॉक्टर सचिन कहते हैं कि 'जब कोरोना वायरस फैलना शुरू हुआ तब ना तो गवर्नमेंट को सांभालने का मौका मिला और ना ही हमें. उन्होंने कहा कि हम सब इसे रोकने के अपने अपने काम में जुट गए हैं. ऐसे में सबसे बड़ी चिंता थी कि कहीं कोरोना वायरस का संक्रमण हम अपने घर तक न ले जाए. इसलिए मैंने सोचा कि क्यों ना अपनी कार को ही अपना घर बना लिया जाए. इसलिए मैंने इसमें सोना शुरू किया और धीरे-धीरे जरूरतों की जो भी चीजें होती थी यहां पर अपने लिए रख ली है'.
भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के केस के बढ़ने पर डॉक्टर सचिन ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ अल्का परगनिया के मॉनिटरिंग में सभी काम ठीक तरीके से चल रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा डॉक्टर्स को भी है. ऐसी स्थिति में डॉक्टर सचिन का कहना है कि खतरा तो सैनिक जवान को भी होता है, पर वह जंग से पीछे नहीं हटता है. डॉक्टर सचिन ने लोगों से अपील की है कि सभी अपने घरों में रहें, ताकि कोरोना वायरस की चैन को तोड़ा जा सके.