मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में कोरोना का कहर बरकरार, 33 नए कंटोनमेंट जोन घोषित - corona in bhopal

राजधानी भोपाल में 10 कंटोनमेंट क्षेत्रों को मुक्त किया गया तो वहीं 33 नए क्षेत्रों को कंटोनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया. जिसके बाद भोपाल में कंटोनमेंट क्षेत्रों की संख्या 141 पहुंच गई है.

new cantonment zones declared in the Bhopal
भोपाल में कोरोना का कहर बरकरार

By

Published : Jun 5, 2020, 12:52 PM IST

भोपाल। राजधानी में कोविड-19 संक्रमण का खतरा अभी भी बरकरार है और लगातार संक्रमित मरीज सामने आते जा रहे हैं. प्रशासन भले ही हर दिन कई कंटोनमेंट क्षेत्र को मुक्त कर रहा है. लेकिन जितनी संख्या कंटोनमेंट क्षेत्र को मुक्त करने की नहीं है, उससे ज्यादा संख्या नए कंटोनमेंट क्षेत्र की सामने आ रही है. जहां गुरुवार को राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में एक बार फिर 33 नए कंटोनमेंट क्षेत्र घोषित किए गए हैं. जिसके बाद अब कंटोनमेंट जोन की संख्या 141 हो गई है.

सभी कंटोनमेंट क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल के आसपास के 1 किलोमीटर एरिया को कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने कंटोनमेंट एरिया घोषित किया है. वहीं दूसरी ओर समय सीमा पूरी होने के बाद राजधानी में 10 कंटोनमेंट क्षेत्रों को स्केल डाउन कर दिया गया है. अब यह क्षेत्र संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. वहीं राजधानी में एक ही दिन में 33 स्थानों को कंटोनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है.

इन क्षेत्रों को बनाया गया कंटोनमेंट जोन

भोपाल कलेक्टर के द्वारा जारी आदेशानुसार पिछले 2 दिनों में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान, जिसमें थाना हनुमानगंज में संजय नगर कॉलोनी, मकान नंबर 14 नसरत बानो की गली, बाल विहार रोड, मेडिसिन मार्केट, थाना श्यामला हिल्स में एनआइटीटीटीआर, थाना टीला जमालपुरा में नियर संस्कृति पाठशाला, कांग्रेस नगर, राजीव नगर, थाना निशातपुरा में विश्वकर्मा नगर, थाना पिपलानी में वर्धमान सिटी पटेल नगर, थाना छोला रोड में पटेल नगर विदिशा रोड, थाना अशोका गार्डन में 80 फीट रोड, थाना कमला नगर में ईडब्ल्यूएस 556 कोटरा सुल्तानाबाद, राहुल नगर, आकाश नगर को कंटोनमेंट एरिया घोषित किया गया है.

ये क्षेत्र भी कंटोनमेंट घोषित

इसके अलावा थाना मंगलवारा में मंगलवारा थाना के पीछे अहीरपुरा, गली नंबर 2 मंगलवारा, मंगलवारा छावनी, थाना ऐशबाग में मकान नंबर 473 सुदामा नगर, आचार्य नरेंद्र देव नगर इंद्रा कॉलोनी, 80 फीट कम्मू का बाग, थाना गोविंदपुरा में मकान नंबर 631-641 गोविंदपुरा बीएचएल, थाना शाहजहानाबाद में रफीकिया स्कूल के पीछे, थाना टीटी नगर में बिहाइंड ज्योति क्लब बाणगंगा, ईडब्ल्यूएस 43 टीटी नगर, थाना स्टेशन बजरिया में रेलवे स्टेशन बजरिया थाना भोपाल में संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान के आस पास के एक किलोमीटर के क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र को घोषित किया गया है.

पूर्व में घोषित कंटोनमेंट क्षेत्रों में स्केल डाउन

भारत सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार जिला प्रशासन ने पूर्व में घोषित 10 कंटेनमेंट क्षेत्रों का स्केल डाउन किया गया है. इनमें थाना ऐशबाग में बाग फरहत अफजा, ई 2 गली नंबर 3 बिलखुरादा, थाना अशोका गार्डन में 43/2 ओल्ड अशोका गार्डन प्रभात पेट्रोल पंप, ए 48 रूप नगर गोविंदपुरा, थाना टीटी नगर में चक्की चौराहा नियर न्यू मार्केट थाना, टीला जमालपुरा में मकान नंबर 64 नियर कृष्णा पब्लिक स्कूल, सूबेदार कॉलोनी, थाना बागसेवनिया में 433 9 ए साकेत नगर, थाना कमला नगर में पुलिस लाइन नेहरू नगर और थाना गोविंदपुरा में 3 ए/ 47 सेकंड होम गर्ल्स हॉस्टल साकेत नगर शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details