मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में स्कूल खुलते ही बढ़ा कोरोना का ग्राफ, तीन दिन में डबल हुए केस, 24 घंटे में सामने आए 22 नए मामले - ETV bharat News

मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की आहट दिखने लगी है. प्रदेश में शुक्रवार को 22 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले. इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संकेत है कि हम सावधान हो जाएं. जन जागरूकता की गतिविधियों में कमी नहीं आना चाहिए.

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Sep 4, 2021, 8:18 PM IST

Updated : Sep 4, 2021, 8:45 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अलर्ट (Alert Regarding Third Wave of Corona in MP) जारी हो गया है. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने अलर्ट रहने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संकेत है कि हम सावधान हो जाएं. जन जागरूकता की गतिविधियों में कमी नहीं आना चाहिए. जिस भी व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत है, अस्पताल जाकर परामर्श लें. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य और प्रभारी मंत्री संक्रमण की स्थिति का जायजा लेते रहें. इसे खतरे की घंटी मानें और सभी सावधान रहे.

शुक्रवार को मध्य प्रदेश में मिले 22 कोरोना मरीज

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को एक दिन में 22 संक्रमित मिले थे. इसमें सबसे ज्यादा जबलपुर में 7 केस हैं। भोपाल-सागर में 4-4, इंदौर- खरगोन में 2-2, उज्जैन और धार में 1-1 संक्रमित मिला है. पिछले 7 दिनों में प्रदेश में 94 नए पॉजिटिव आ चुके हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने शनिवार को अधिकारियों की बैठक ली. करोना के संक्रमण को किस तरह से रोका जाए इसको लेकर तमाम अधिकारियों को निर्देश दिए गए. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संकेत है कि हम सावधान हो जाएं. प्रतिदिन पॉजिटिव केस जिन जिलों में आ रहे हैं, ऐसे जिलों पर निगाह रखी जाए.

Mahakaleshwar Temple: बाबा महाकाल के दर्शन के लिए VVIP भक्तों को देना होगा 100 रुपए का दान

जबलपुर और सागर कलेक्टर से की चर्चा

मुख्यमंत्री चौहान ने सागर और जबलपुर कलेक्टर से भी चर्चा की. उनके जिलों में आए पॉजिटिव प्रकरणों के संबंध में सीएम ने जानकारी प्राप्त ली. मुख्यमंत्री ने कहा प्रतिदिन मॉनिटर किया जाए, कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जाए. ताकि आवश्यक उपायों को लागू कर संक्रमण फैलने से रोका जा सके.

प्रदेश में 72 प्रतिशत लोगों को लगा वैक्सीन का पहला डोज

बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में 190 ऑक्सिजन प्लांट स्थापित करने का लक्ष्य है. यह कार्य किया जा रहा है. वर्तमान में 88 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा चुके हैं, इनमें से 18 इंस्टॉल हो गए हैं. बैठक में वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश 72 प्रतिशत प्रथम डोज वैक्सीनेशन कार्य पूर्ण कर गुजरात के बाद देश के दूसरे अग्रणी राज्य में शामिल है.

MP में होने वाले उपचुनाव टले, त्योहारों के सीजन के बाद करवाने पर सहमति, जानिए क्या है कारण?

सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री चौहान ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि जिन जिलों में 50% के आसपास वैक्सीनेशन कार्य हुआ है, उनमें वेकसीनेशन के कार्य को रफ्तार दी जाए. प्रदेश के धार, भिंड, सतना और श्योपुर जिले में 50 प्रतिशत से कम वैक्सीनेशन हुआ है. इंदौर और भोपाल वैक्सीनेशन में सबसे आगे हैं. आगर मालवा और सीहोर जिले में भी 85 से 90 प्रतिशत पात्र नागरिकों का वैक्सीनेशन हो चुका है. प्रदेश में 4 .89 करोड़ नागरिक (18 वर्ष से अधिक आयु) वैक्सीनेशन के पात्र हैं.

Last Updated : Sep 4, 2021, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details