भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोराना का खतरा मंडराने लगा रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हैं. इसमें इंदौर में 9 और भोपाल में 8 नए मामले मिले हैं. कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या ने सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि तीन जिलों को छोड़ प्रदेश के बाकी जिलों में कुछेक मामले ही सामने आए हैं. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 116 हो गई है.
एमपी में 24 घंटे में मिले कोरोना के 27 नए मरीज छिंदवाड़ा में 116 दिनों बाद कोरोना की दस्तक! नया वैरिएंट मिलते ही बढ़ी सतर्कता 24 घंटे में 27 नये केस
मध्यप्रदेश में कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कहीं ये महामारी की तीसरी लहर तो नहीं. राज्य में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 27 नये मामले सामने आने से हड़कंप है. जिनमें से इंदौर से नौ, राजधानी भोपाल से 8, नरसिंहपुर से पांच, छिंदवाड़ा से दो नये मरीज मिले हैं. 11 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. राज्य में संक्रमण दर 0.02 फीसदी है.
त्योहार पर बाजारों में बढ़ी भीड़
बीते दिनों मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम होने की वजह से लोगों ने भी लापरवाही बरतनी शुरू कर दी है. लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क और सेनेटाइजेशन का उपयोग कर रहे हैं. दीपावाली के चलते बाजारों में खरीददारी के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, जिसमें से अधिकांश लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे, इससे संक्रमण का खतरा एक बार फिर बढ़ सकता है.
संक्रमण को लेकर सतर्कता बरतेंः डाॅक्टर
उधर हमीदिया हाॅस्पिटल के अधीक्षक और सीनियर डाॅक्टर लोकेन्द्र दवे का कहना है कि कोरोना अभी गया नहीं है, लोगों को इसको लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. विदेशों में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. पिछला ट्रेंड देखें तो विदेश में मामले बढ़ने के कुछ समय बाद देश में भी कोरोना के मरीज बढ़ते हैं, इसलिए लोग पूरी सतर्कता बरतें. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें.