भोपाल।बजट सत्र के बीच मंगलवार को होने वाली मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कई बड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इसके औपचारिक एजेंडे में साल 2022-23 के लिए तृतीय अनुपूरक अनुमान पर चर्चा शामिल है. कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे विधानसभा में चर्चा के लिए पेश किया जाएगा और फिर विधानसभा में चर्चा के बाद इसे पारित कर दिया जाएगा. कैबिनेट बैठक में आधा दर्जन कर्मचारियों की विभागीय जांच और वसूली पर भी चर्चा होगी. हालांकि, इस बैठक में मंत्रीगण विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष के सवालों के जवाब देने की रणनीति पर डिस्कस भी करेंगे.
महंगाई भत्ते में वृद्धि करने के प्रस्ताव का अनुसमर्थन: कैबिनेट बैठक विधानसभा की समिति कक्ष में सुबह साढ़े नौ बजे होगी. इसमें प्रदेश के शासकीय सेवकों के मंहगाई भत्ते में जनवरी 2023 से वृद्धि करने के प्रस्ताव का अनुसमर्थन भी कराया जाएगा. इसके अलावा 31 मार्च तक की राज्य की जरूरतों को पूरा करने बजट प्रस्ताव पर भी चर्चा की जाएगी. गृह विभाग के अंतर्गत सेवानिवृत्त सहायक उप निरीक्षक भोपाल के विरुद्ध संयुक्त विभागीय जांच करने के संबंध में विचार किया जाएगा.