भोपाल। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) और भारत बायोटेक इंटरनेशनल की कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल शुक्रवार को भोपाल के पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में शुरू होगा. इसके लिए भारत बायोटेक ने कॉलेज को अपनी कोवैक्सीन के एक हजार डोज भेज दिए हैं, यहां रजिस्ट्रेशन कराने वाले पहले वॉलेंटियर को टीका लगेगा. इसका बूस्टर डोज 28 दिन बाद लगाया जाएगा.
दो अस्पतालों में होगा ट्रायल
कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए मध्य प्रदेश के 2 मेडिकल कॉलेज पीपुल्स मेडिकल कॉलेज और गांधी मेडिकल कॉलेज को चुना गया है. इसमें से पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार से कोवैक्सीन का ट्रायल शुरू होगा. ट्रायल को लेकर पीपुल्स मेडिकल यूनिवर्सिटी ने तैयारियां पूरी कर ली है. शुक्रवार को वैक्सीन का डोज देने के लिए जो 100 वॉलिंटियर्स चुने गए हैं, उनमें से कुछ वॉलिंटियर्स को डोज देने का सिलसिला शुरू होगा.
ट्रायल से प्रदेश सरकार की दूरी
पीपुल्स मेडिकल यूनिवर्सिटी में होने वाले ट्रायल को मध्य प्रदेश सरकार नहीं मान रही है. क्योंकि पीपुल्स मेडिकल यूनिवर्सिटी सरकार के अधीन नहीं आती है. बता दें जिन लोगों पर ट्रायल होगा उनकी डेढ़ महीने तक निगरानी की जाएगी. इसके बाद इसकी रिपोर्ट WHO को सौंपी जाएगी. इन सभी को अलग-अलग ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा.
अगले हफ्ते से जीएमसी में ट्रायल