मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीण क्षेत्रों में 25 मई तक चलेगा 'तीसरा किल कोरोना अभियान' - भोपाल न्यूज

भोपाल संभाग के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में 25 मई तक किल कोरोना अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान की अवधारणा सर्दी, खांसी, बुखार से ग्रसित रोगियों के प्राथमिक उपचार और कोविड-19 के सर्वेलेंस के लिए की गई है.

Third Kill Corona Campaign
तीसरा किल कोरोना अभियान

By

Published : May 15, 2021, 9:04 PM IST

भोपाल।संभाग के सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के देखते हुए 'किल कोरोना-3' अभियान का संचालन शुरू कर दिया गया है. संभागायुक्त और एडीजीपी लगातार संभाग के सभी जिलों में पहुंचकर अभियान को गति दे रहे है. इस अभियान की अवधारणा सर्दी, खांसी, बुखार से ग्रसित रोगियों के प्राथमिक उपचार और कोविड-19 के सर्वेलेंस के लिए की गई है. अभियान का संचालन 25 मई तक किया जाएगा. संभाग आयुक्त कविंद्र कियावत ने कहा है कि 'किल कोरोना-3' अभियान का उद्देश्य प्रत्येक ग्राम तथा समस्त जनपद और जिलों को कोरोना मुक्त कराना है. इस संबंध में संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा जारी निर्देशों का संभाग के सभी जिलों में पालन सुनिश्चित करवाया जा रहा है.

Kill Corona अभियान: घर-घर जाकर किया जा रहा सर्वे

  • जनता के बीच समन्वय बनाने के लिए दल गठित

किल कोरोना अभियान में प्राथमिक दल अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक से कर सके, इसलिए ग्रामवासियों को जागरूक करने और उनका सहयोग प्राप्त करने के लिए टीम का गठन किया गया है. जिसमें समुदाय के बीच बेहतर समन्वय और संवाद स्थापित करने के लिए ग्राम पंचायतों के पदाधिकारियों, स्व-सहायता समूह के पदाधिकारियों या सदस्य, कोरोना वॉलेंटिंयर्स, सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य स्थानीय स्वैच्छिक संस्थाओं के व्यक्तियों को भी इस दल के साथ जोडा है. जनपद और जिला पंचायत में पूरा अभियान प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन हो सके, इसलिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद और जिला पंचायत प्रतिदिन में परिवीक्षण समन्वय और मॉनीटरिंग सुनिश्चित कर रहे है.

गांव की कोरोना रिपोर्टः ग्रामीणों को नहीं है सरकारी व्यवस्थाओं पर भरोसा

  • गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों से वसूली जाएगी राशि

ग्राम पंचायतों को प्रेरित किया जा रहा है, कि वे जानबूझकर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ और होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों द्वारा कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जुर्माने की राशि वसुलने का संकल्प लें. इस प्रकार वसूल की गई राशि का उपयोग कोरोना प्रबंधन फेस मास्क, सेनेटाइजर, क्वारेंटाइन सेंटर की व्यवस्था में किया जाएगा. मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत अपने क्षेत्र में सभी व्यवस्थाओं का नियमित पर्यवेक्षण, समीक्षा और मॉनीटरिंग कर रहे है. वे 'किल कोरोना-3' अभियान में समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं के सुचारु संचालन के लिये जिम्मेदार होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details