कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने मोदी सरकार पर फोड़ा ठीकरा
मोदी-ट्रम्प इवेंट के कारण देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलाः लक्ष्मण सिंह
लॉकडाउन पहले लग जाता तो इतना भयानक नहीं होताः लक्ष्मण सिंह
16:28 February 24
मोदी-ट्रम्प इवेंट से कोरोना संक्रमण तेजी से फैलाः लक्ष्मण सिंह
कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने मोदी सरकार पर फोड़ा ठीकरा
मोदी-ट्रम्प इवेंट के कारण देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलाः लक्ष्मण सिंह
लॉकडाउन पहले लग जाता तो इतना भयानक नहीं होताः लक्ष्मण सिंह
16:27 February 24
मध्याह्न भोजन बच्चे क्या पशु भी नहीं खायेंगेः लक्ष्मण सिंह
भोपाल। चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने मिड डे मील पर उठाये सवाल
मध्याह्न भोजन बच्चे क्या पशु भी नहीं खायेंगेः लक्ष्मण सिंह
12:39 February 24
मंहगाई से प्रदेश का हर वर्ग परेशानः कमलनाथ
12:18 February 24
विपक्ष ने किया वॉक आउट
11:20 February 24
नरोत्तम मिश्रा का बयान, कांग्रेस मुद्दा विहीन
11:12 February 24
चिकित्सा शिक्षा मंत्रीः कमलनाथ की बनाई परंपरा का कर रहे पालन
11:06 February 24
सदन में कार्यवाही शुरू
09:57 February 24
'मध्यप्रदेश धर्म स्वातंत्र्य विधेयक-2020' पेश होगा
06:20 February 24
सत्र का तीसरा दिन, कई विधेयक विधानसभा में होंगे पेश
भोपाल। MP विधानसभा बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. मंगलवार को बुधवार तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी. सदन में आज 15 अध्यादेश सरकार पेश कर सकती है, इसके साथ ही पिछले दो सत्रों में लगाए गए प्रश्नों के जबाव भी सदन की पटल में रखे जाएंगे. सत्र के दूसरे दिन कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई. सदन में सीधी हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. पहले दिन गिरीश गौतम को निर्विरोध विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
ये विधेयक भी आज हो सकते हैं पेश
दूसरे दिन विधानसभा में क्या हुआ
विधानसभा की कार्रवाई मंगलवार को दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के बाद बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. श्रद्धांजलि के दौरान दिल्ली आंदोलन में किसानों की मौत का मामला भी उठा. कांग्रेस नेता विजय लक्ष्मी साधौ ने मृत किसानों को श्रद्धांजलि नहीं दिए जाने पर आपत्ति जताई. हालांकि विपक्ष की तरफ से नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने किसानों को श्रद्धांजलि दी.
विधानसभा में दी गई श्रद्धांजलि
2 मार्च को पेश होगा बजट
वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट 2 मार्च को पेश किया जाएगा. राज्य सरकार खर्चों में कटौती कर करीब 3000 करोड़ रुपए बचाने की कोशिश कर रही है. जिससे इस राशि का उपयोग कर्मचारियों को डीए देने में किया जा सके. इसके अलावा सरकार कृषि के बजट में भी 10000 करोड़ की बढ़ोतरी कर सकती है. बताया जा रहा है कि सरकार को अगले साल केंद्र से जीएसटी के रूप में 13768 करोड़ से बढ़कर 16881 करोड़ रुपए मिलने की संभावना है. वहीं अन्य करों सहित केंद्र से अगले साल मध्य प्रदेश को 8874 करोड़ से ज्यादा मिलने हैं. कैबिनेट की बैठक में आधा दर्जन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.