भोपाल। 5% डीए का लाभ देने सहित अन्य मांगों को लेकर मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है. इससे पहले कर्मचारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था.
26 सूत्रीय मांगों को लेकर सड़क पर तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, नहीं मानने पर हड़ताल की दी धमकी
भोपाल में मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने 5% डीए का लाभ देने सहित 26 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है.
तृतीय वर्ग कर्मचारी ने सरकार के सामने रखी मांगे
कर्मचारी संघ के महामंत्री ने बताया कि शहर में धारा 144 लगे होने के चलते कर्मचारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से सरकार के समक्ष अपनी मांगे रखी है. कर्मचारियों का कहना है कि आंदोलन के दूसरे चरण में 11 दिसंबर को कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बाद भी अनदेखी की गई तो संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने पर विवश होगा,
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ अपनी 26 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहा है.
Last Updated : Nov 7, 2019, 6:13 PM IST