भोपाल। प्रदेश में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि रात की जगह अब दिन में ही लोगों के घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने से नहीं हिचक रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी भोपाल के शिवाजी नगर का है, जहां एक महिला के घर से चोर ने घुसकर एलईडी टीवी और अन्य सामान चोरी करने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों की सूझबूझ से चोर को पकड़ लिया गया.
घर में ताला लगा देख दिनदहाड़े घर में घुसा चोर, महिला की सूझबूझ से पहुंचा सलाखों के पीछे - theft incident
भोपाल के शिवाजी नगर के एक घर में चोर दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था, लेकिन लोगों की सूझबूझ से घटनास्थल पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें, महिला डॉक्टर के पास इलाज के लिए गई थी, इसी दौरान चोर घर में घुस गया. महिला के घर आने पर दरवाजा अंदर से ही बंद था, जिसके बाद महिला ने आस पड़ोस के लोगों को बुलाया और टीटी नगर पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी, तो देखा कि चोर एलईडी निकाल चुका था, पुलिस को देख वो भागने लगा.
वहीं चोर ने अलमारी का दरवाजा भी खोला था, लेकिन किसी तरह की कोई लूट नहीं कर पाया है. महिला की सूझबूझ और रहवासियों की जागरुकता से डायल-100 को बुलाया गया और चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है.