भोपाल। मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच अब मंत्री पद के दावेदार अपने-अपने नेताओं से मुलाकात करने पहुंच रहे हैं. पूर्व खनिज मंत्री प्रदीप जयसवाल और एंदल सिंह कंषाना, गृह और स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलने उनके निवास पहुंचे. इनके साथ ही अन्य दावेदार भी अपनी-अपनी तरफ से जोर लगा रहे हैं.
मंत्री पद के लिए मुलाकातों का दौर मंत्री पद के लिए कसरत शुरू
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं और इन्हीं अटकलों के बाद अब दावेदार भी बड़े नेताओं के घरों के चक्कर लगाना शुरू कर रहे हैं. अलग-अलग समर्थित नेता अपने-अपने नेताओं के दरवाजों पर चक्कर काट रहे हैं और मंत्री पद के दावेदारी जता रहे हैं. वहीं अन्य पार्टी कांग्रेस या निर्दलीय विधायक जो कांग्रेस की सत्ता गिराने में अहम किरदार निभा रहे थे वो भी एक बार अपने पुराने वादों को याद दिलाते हुए बड़े नेताओं से मेलजोल कर, अपने मंत्री पद के दावेदारी जता रहे हैं.
वरिष्ठ नेताओं से मिलकर बता रहे अपनी इच्छा
आपको बता दें कि प्रदीप जयसवाल निर्दलीय विधायक थे और कांग्रेस सरकार में समर्थन देने के बाद खनिज मंत्री बने. तो वहीं सुमावली विधायक एंदल सिंह कंषाना ने भी बीजेपी को समर्थन देते हुए अपना इस्तीफा दिया था. ऐसे में अब दोनों विधायक अब मंत्री बनना चाहते हैं. शायद यही वजह है कि अब वरिष्ठ नेताओं से मेल मुलाकात कर अपनी भूमिका तय करने की बात भी कर रहे हैं.