मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के चलते प्रशासन का बड़ा फैसला, राजधानी के इन होटलों में होगी पेड क्वारंटाइन की सुविधा - भोपाल में पेड क्वारंटाइन सेंटर

कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच जिला प्रशासन ने पेड क्वारंटाइन सेंटर की सुविधा शुरू की है. भोपाल का कोई भी व्यक्ति संक्रमित के संपर्क में और क्लोज कॉन्ट्रेक्ट या फर्स्ट कॉन्ट्रेक्ट होने पर सुविधा अनुसार भुगतान करके इन होटलों में क्वारंटाइन हो सकते हैं. इसका भुगतान क्वारंटाइन होने वाले शख्स को खुद देना होगा.

People can be quarantined in a hotel
होटल में क्वारंटाइन हो सकते हैं लोग

By

Published : Jul 29, 2020, 7:32 PM IST

भोपाल।राजधानी में कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच जिला प्रशासन ने पेड क्वारंटाइन सेंटर की सुविधा शुरू की है. भोपाल का कोई भी व्यक्ति संक्रमित के संपर्क में और क्लोज कॉन्ट्रेक्ट या फर्स्ट कॉन्ट्रेक्ट होने पर सुविधा अनुसार भुगतान करके इन होटलों में क्वारंटाइन हो सकते हैं. इसका भुगतान क्वारंटाइन होने वाले शख्स को खुद देना होगा. इसके साथ ही इसमें जिला प्रशासन की निगरानी और गाइडलाइन का भी पालन करना होगा.

इन होटलों में क्वारंटाइन की सुविधा
इन होटलों में क्वारंटाइन की सुविधा

बता दें कि राजधानी में ये सुविधा कोई भी व्यक्ति अपनी सुविधा अनुसार ले सकता है, इसके लिए सम्बन्धित एसडीएम को सूचित करना होगा और होटल का नाम बताना होगा, जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों को क्वारंटाइन रहना होगा. इस सुविधा से कई लोगों को क्वारंटाइन रहने में आसानी होगी, साथ ही जिनके पास रहने की असुविधा है, उन्हें भी मदद मिलेगी.

भोपाल में पेड क्वारंटाइन के लिए होटल सैंडल वुड कोलार रोड, होटल राधिका पैलेस सर्वधर्म, होटल जलसा होशंगाबाद रोड, होटल ग्रांड कोलार, हैप्पी स्टे होटल सर्वधर्म ए सेक्टर, होटल राधा माधव कोलार रोड, होटल बम चिक गोविंदपुरा, होटल राजवंश बाईपास करोंद, होटल कमला भवन गोविंदपुरा, होटल पहल रेसीडेंसी गोविंदपुरा, होटल राजहंस रिसॉर्ट ISBT, होटल गणपति एमपी नगर जोन 2, होटल रेवा रेजेंसी जोन-1, होटल राजहंस 271 जोन-2 एमपी नगर, होटल सूरज स्टेट हैंगर, होटल विष्णु विलास न्यू मार्केट, होटल श्री पैलेस न्यू मार्केट, होटल मिड सिटी न्यू मार्केट, होटल मिड टाउन न्यू मार्केट में लोग अपनी सुविधा के अनुसार क्वारंटाइन हो सकते हैं.

इन होटलो में एक रूम का प्रतिदिन 1 हजार रुपये से लेकर 1200 रुपए तक और डबल रूम की दर प्रतिदिन 1500 रुपए से 2200 तक निर्धारित की गई है. होटलों में कुल 400 रूम हैं इन होटलों में ब्रेकफास्ट, लंच एवं डिनर की भी व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details