मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के कई  जिलों में बारिश की संभावना, आकाशीय बिजली गिरने की भी है आशंका - Rain in Bhopal

मौसम में प्री- मानसून की गतिविधियां जारी हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जताई है. बुधवार को राजधानी के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई.

weather news
प्री मानसून

By

Published : Jun 10, 2020, 8:10 PM IST

भोपाल।बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र मध्यप्रदेश के मौसम को भी प्रभावित कर रहा है, जिसके चलते प्रदेश में प्री मानसून बारिश की गतिविधियां जारी हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी है. बुधवार को राजधानी के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई.

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, उज्जैन, जबलपुर संभागों के कुछ जिलों समेत रीवा, सागर,शहडोल, इंदौर, ग्वालियर में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई, बाकी संभागों के जिलों का मौसम शुष्क रहा, तो वहीं कुछ जिलों में तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. आने वाले 24 घंटों के दौरान इंदौर,उज्जैन, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. साथ ही बिजली गिरने और तेज हवा चलने की भी आशंका जताई गई है.


इसके साथ ही प्रदेश के होशंगाबाद,सीहोर,सागर,अलीराजपुर,राजगढ़,शाजापुर,रायसेन,सिवनी,अनूपपुर में रुक-रुककर बारिश हो सकती है. साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. राजधानी भोपाल के मौसम की बात करें तो, शहर का मौसम बुधवार को शुष्क रहा. शहर के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई, साथ ही तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है. भोपाल का अधिकतम तापमान 38.6℃ दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details